Weather: गर्मी से मिलेगी निजात! दिल्ली, UP समेत इन राज्यों में बरसात का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के ज्यादातर हिस्सों को मानसून का इंतजार है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर समेत कई क्षेत्रों पर हल्की बरसात देखने को मिल रही है. हल्की बरसात और भीषण धूप के कारण उमस और अधिक बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. आईएमडी से मिली […]

Advertisement
Weather: गर्मी से मिलेगी निजात! दिल्ली, UP समेत इन राज्यों में बरसात का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

Noreen Ahmed

  • June 24, 2023 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ देश के ज्यादातर हिस्सों को मानसून का इंतजार है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर समेत कई क्षेत्रों पर हल्की बरसात देखने को मिल रही है. हल्की बरसात और भीषण धूप के कारण उमस और अधिक बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले सप्ताह में इससे राहत मिलने की संभावना है.

आज बूंदा-बांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान

राजधानी दिल्ली में भी चिलचिलाती गर्मी से लोग काफी परेशान है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शनिवार (24 जून) को बूंदा-बांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं. आईएमडी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कल 25 जून से लेकर 27 जून तक झमाझम बरसात की उम्मीद है. वहीं यूपी में भी 2 दिन बरसात के बाद हल्की धूप निकलने के कारण उमस से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. हालांकि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार (24 जून) को यूपी के कई इलाकों में तेज बरसात होने का अनुमान है.

5 दिन तक कैसा रहेगा मौसम ?

इन स्थितियों की वजह से कल 25 जून से मॉनसून के एक्टिव होने की आशंका है और अगले 48 घंटो में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उतार प्रदेश के कुछ इलाकों में आगे की तरफ बढ़ने की संभावना हैं. बताया जा रहा है कि 25 जून से मानसूम पूरी तरह से एक्टिव होगा. इतना ही नहीं 25 जून से लेकर 27 जून की तारीख तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तकरीबन हर जगह बरसात होने के आसार दिख रहे है.

Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

Advertisement