Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार- अध्यादेश बहाना है, जेल जाने से बचना…

विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार- अध्यादेश बहाना है, जेल जाने से बचना…

नई दिल्ली। आज कई विपक्षी दलों ने बिहार की राजधानी पटना में महाबैठक की. इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टी और कुल 27 नेताओं ने हिस्सा लिया. इस महाबैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की बात पर चर्चा हुई. महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी […]

Advertisement
विपक्षी दलों की बैठक पर बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार- अध्यादेश बहाना है, जेल जाने से बचना…
  • June 23, 2023 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आज कई विपक्षी दलों ने बिहार की राजधानी पटना में महाबैठक की. इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टी और कुल 27 नेताओं ने हिस्सा लिया. इस महाबैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की बात पर चर्चा हुई. महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा नहीं लिया. अब बीजेपी ने ‘आप’ पार्टी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि अध्यादेश तो एक बहाना है, अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से बचना है.

कांग्रेस इसलिए कुछ खुलकर नहीं बोलती-बीजेपी

पटना में हुई विपक्षी पार्टियों के बैठक के बाद भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘ अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उनको जेल जाना है और जेल जाने से बचने के लिए ये सब कर रहे हैं. कांग्रेस को भी ये बात पता है कि अरविंद केजरीवाल को जेल जाने वाले हैं, इसलिए वो ज्यादा खुल कर कुछ नहीं बोलते. ‘

लालू यादव ने की राहुल गांधी के शादी की बात

बता दें कि आरजेडी प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए ही पहचाने जाते हैं. बीमारी के कारण वो लंबे समय से मीडिया से दूर रहे हैं. काफी लंबे समय बाद वो पटना में महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुटकी ली. लालू यादव ने कहा कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी शादी करें, राहुल दूल्हा बनें और हम सब बाराती बनेंगे.’

2024 लोकसभा में बीजेपी को हराने पर बनी रणनीति

बिहार की राजधानी पटना में आज 15 विपक्षी पार्टियों की महा बैठक हुई. इसमें 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 राज्यों के पूर्व सीएम समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इसके साथ ही सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मीटिंग में शामिल हुए. बैठक में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर गहनता से चर्चा हुई.

Advertisement