Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Opposition Meeting: राहुल गांधी बने दूल्हा और हम सब बनेंगे बाराती- राजद प्रमुख लालू यादव

Opposition Meeting: राहुल गांधी बने दूल्हा और हम सब बनेंगे बाराती- राजद प्रमुख लालू यादव

पटना। बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी पार्टियों ने महाबैठक की और 2024 में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को हटाने की रणनीति पर चर्चा हुई. महाबैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त कॉफ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के संयोजक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल […]

Advertisement
Opposition Meeting: राहुल गांधी बने दूल्हा और हम सब बनेंगे बाराती- राजद प्रमुख लालू यादव
  • June 23, 2023 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी पार्टियों ने महाबैठक की और 2024 में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को हटाने की रणनीति पर चर्चा हुई. महाबैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त कॉफ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के संयोजक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से एक बड़ी बात बोली. लालू यादव ने राहुल गांधी से शादी करने की बात कही.

लंबे अरसे बाद मीडिया से रूबरू हुए लालू

बता दें कि आरजेडी प्रमुख और पूर्व सीएम लालू यादव अपने बेबाक अंदाज के लिए ही पहचाने जाते हैं. बीमारी के कारण वो लंबे समय से मीडिया से दूर रहे हैं. काफी लंबे समय बाद वो पटना में महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुटकी ली. लालू यादव ने कहा कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी शादी करें, राहुल दूल्हा बनें और हम सब बाराती बनेंगे.’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने ये कहा

पटना में महाबैठक के बाद विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को घेरा. उन्होंने कहा कि, ‘ आरएसएस और भाजपा हिंदुस्तान की नींव पर हमला कर रही है. अब यह विचारधारा की लड़ाई है और हम एक साथ खड़े हैं. हम सभी ने एक साथ निर्णय लिया है कि एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे. बैठक विपक्षी एकता की प्रकिया है जो कि एक साथ आगे बढ़ेगी.’

2024 लोकसभा में बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा

बिहार की राजधानी पटना में आज 15 विपक्षी पार्टियों की महा बैठक हुई. इसमें 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 राज्यों के पूर्व सीएम समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इसके साथ ही सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मीटिंग में शामिल हुए. बैठक में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर गहनता से चर्चा हुई.

Advertisement