Advertisement

फेल हो गई Adipurush, दीपिका-बिग बी की इन दो फिल्मों पर टिका प्रभास का करियर

नई दिल्ली: ओम राउत के डायरेक्शन में बनी प्रभास स्टारर आदिपुरुष सिनेमा के पर्दे पर वो जादू नहीं बिखेर पाई जो एक 600 करोड़ के बजट वाली फिल्म से अपेक्षित रहता है. रिलीज़ होने के एक हफ्ते बाद तक फिल्म का कलेक्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. पूरी दुनिया में रिलीज़ होने के बाद भी […]

Advertisement
फेल हो गई Adipurush, दीपिका-बिग बी की इन दो फिल्मों पर टिका प्रभास का करियर
  • June 23, 2023 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: ओम राउत के डायरेक्शन में बनी प्रभास स्टारर आदिपुरुष सिनेमा के पर्दे पर वो जादू नहीं बिखेर पाई जो एक 600 करोड़ के बजट वाली फिल्म से अपेक्षित रहता है. रिलीज़ होने के एक हफ्ते बाद तक फिल्म का कलेक्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. पूरी दुनिया में रिलीज़ होने के बाद भी फिल्म ने केवल 400 करोड़ का बिज़नेस किया है. हालांकि आदिपुरुष ने पहले ही अपने राइट्स बेचकर करोड़ों की कमाई कर ली है लेकिन ये फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई है.

डूबती नैया लगेगी पार?

आदिपुरुष की कमाई और प्रतिक्रिया का सीधा असर राम की भूमिका में दिखाई दिए प्रभास पर पड़ा है. एक के बाद एक मेगा बजट फिल्में करने के बाद भी प्रभास अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. उनकी पिछली फिल्मों ने भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है जो इसी तरह के मेगा बजट के साथ बनी थीं. अब सवाल उनके फ़िल्मी करियर पर भी आ टिका है जहां फैंस को लगातार निराश कर रहे प्रभास का हाल धीरे-धीरे अभिनेता अक्षय कुमार की तरह हो रहा है. आइए जानते हैं भविष्य में प्रभास के वो कौन से प्रोजेक्ट्स हैं जो उनकी डूबती नैया पार करवा सकते हैं.

इन दो प्रोजेक्ट्स की चर्चा

प्रभास जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म करते दिखाई देंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस हिट जोड़ी के साथ प्रभास का तड़का फैंस को निराश नहीं करेगा. दोनों मेगा स्टार्स के साथ प्रभास ‘सालार’ और ‘प्रोजेक्ट के” फिल्मों में नज़र आएंगे. एक्शन फिल्म सालार में श्रुति हासन प्रभास के साथ पैरिंग करेंगी. सालार को जहां प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं प्रोजेक्ट के को नाम आश्निन ने अपना निर्देशन दिया है. वहीं प्रभास के साथ दीपिका को फिल्म प्रोजेक्ट के में देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं जिसमें अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे.

Advertisement