पटना। विपक्षी एकता की महाबैठक में शामिल होने बिहार की राजधानी पटना पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है. ममता पटना एयरपोर्ट से सीधे लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर […]
पटना। विपक्षी एकता की महाबैठक में शामिल होने बिहार की राजधानी पटना पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है. ममता पटना एयरपोर्ट से सीधे लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. मुलाकात के दौरान लालू यादव की पत्नी और बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि ममता अपने भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ पटना पहुंचीं हैं.
राजद प्रमुख से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे बिहार आकर बहुत अच्छा लगता है. हम लालू प्रसाद यादव जी का बहुत सम्मान करते हैं. आज उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. उनसे बात करने के बाद लगा कि वे आज भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee today met former Bihar CM Lalu Yadav and his family in Patna, ahead of tomorrow's Opposition meeting. pic.twitter.com/YQyHJd59Wl
— ANI (@ANI) June 22, 2023
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बिहार की मिठाई मुझे बहुत पंसद है. यहां मधुबनी और नालंदा में जो मिठाई मिलती है उसे हम बहुत पसंद करते हैं. इसके साथ ही ममता ने कहा कि पटना पहुंचने पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से जो सम्मान मिला उससे मुझे बहुत खुशी हुई. लालू यादव जी देश के बड़े नेता हैं. उन्हें इतने दिनों तक जेल भेज दिया था, इस दौरान वे अस्पताल में भी रहे. अभी भी उनकी तबियत ठीक नहीं है.
बता दें कि, कल यानी 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ रणनीति तैयार होगी. पिछले दो लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना कर रही है कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस मीटिंग में भाजपा को हराने की लिए फॉर्मूला तैयार करेगी. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं का मानना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का सिर्फ एक उम्मीदवार होने से भगवा पार्टी को हराया जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर सभी पार्टियां सहमत होंगी इस पर संशय है. क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियां अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस की विरोधी है. ऐसे में कौन कितना समझौता करता है इस पर ही गठबंधन का भविष्य निर्भर है.
पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में PM चेहरे पर नहीं होगी चर्चा, नीतीश के मंत्री ने दी जानकारी
Patna Opposition Meeting: विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंची महबूबा मुफ्ती