Advertisement

विपक्षी एकता में दरार! 23 जून की महाबैठक में नहीं शामिल होंगे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, बताई ये वजह

लखनऊ/पटना। बिहार के पटना में कल यानी 23 जून को होने वाली विपक्षी नेताओं की महाबैठक को राष्ट्रीय लोकदल ने बड़ा झटका दिया है. RLD प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पटना नहीं जा रहे हैं. उन्होंने बैठक में शामिल होने पर अपनी असमर्थता जाहिर की है. इसे लेकर रालोद प्रमुख ने बिहार के मुख्यमंत्री […]

Advertisement
विपक्षी एकता में दरार! 23 जून की महाबैठक में नहीं शामिल होंगे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, बताई ये वजह
  • June 22, 2023 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ/पटना। बिहार के पटना में कल यानी 23 जून को होने वाली विपक्षी नेताओं की महाबैठक को राष्ट्रीय लोकदल ने बड़ा झटका दिया है. RLD प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पटना नहीं जा रहे हैं. उन्होंने बैठक में शामिल होने पर अपनी असमर्थता जाहिर की है. इसे लेकर रालोद प्रमुख ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए इस बैठक में शामिल नहीं हो पाने की बात कही है. जयंत की इस चिट्ठी के बाद अब एक बार फिर से उनके और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच अनबन की चर्चा तेज हो गई है.

महाबैठक को समर्थन भी दिया

राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जंयत चौधरी ने नीतीश कुमार को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि वे पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रमों की वजह से पटना में होने वाली बैठक में शामिल नहीं पाएंगे. हालांकि, दूसरी ओर उन्होंने विपक्षी एकता की इस बैठक को अपना समर्थन भी किया है. जयंत ने कहा है कि समय की मांग है कि अब सभी विपक्षी दलों को एक हो जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को इस बैठक के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी है.

जयंत ने चिट्ठी में क्या लिखा है?

जयंत चौधरी ने चिट्ठी में लिखा है कि आज देश में सांप्रदायिक और अधिनायकवादी शक्तियां जिस तरीके से लोकतंत्र और सामाजिक समरसता के लिए खतरा पैदा कर रही हैं, उसे देखते हुए अब सभी समानधर्मी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना वक्त की मांग है. देश की चुनौतियों और समस्याओं पर चर्चा करके पूरा विपक्ष जनता के सामने एक दूरगामी और व्यवहारिक योजना प्रस्तुत कर सकता है. जयंत ने आगे लिखा कि हम सभी विपक्षी दल साथ मिलकर युवा, किसान, महिलाओं और वंचित समाज की आकांक्षाओं और विश्वास के साथ देश में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं.

कल पटना में जुटेंगे विपक्षी नेता

पटना में कल (23 जून) को होने वाली बैठक में देश के लगभग सभी बड़े विपक्षी नेता शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित वाम दलों के कई नेता हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें-

पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में PM चेहरे पर नहीं होगी चर्चा, नीतीश के मंत्री ने दी जानकारी

Patna Opposition Meeting: विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंची महबूबा मुफ्ती

Advertisement