Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Pakistan: अब पड़ोसी मुल्क के विश्वविद्यालयों में होली खेल सकेंगे छात्र, शिक्षा आयोग ने प्रतिबंध हटाया

Pakistan: अब पड़ोसी मुल्क के विश्वविद्यालयों में होली खेल सकेंगे छात्र, शिक्षा आयोग ने प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली मनाने पर प्रतिबंध की अधिसूचना जारी हुई थी. अब अब भारी फजीहत के बाद इसको शिक्षा आयोग द्वारा वापस ले लिया गया है. एचईसी ने अधिसूचना वापस लेने को कहा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की रणनीतिक सुधार इकाई के प्रमुख सलमान सूफी ने कहा था कि शिक्षा मंत्री […]

Advertisement
अब पड़ोसी मुल्क के विश्वविद्यालयों में होली खेल सकेंगे छात्र, शिक्षा आयोग ने वापस ली प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना
  • June 22, 2023 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों में होली मनाने पर प्रतिबंध की अधिसूचना जारी हुई थी. अब अब भारी फजीहत के बाद इसको शिक्षा आयोग द्वारा वापस ले लिया गया है.

एचईसी ने अधिसूचना वापस लेने को कहा

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की रणनीतिक सुधार इकाई के प्रमुख सलमान सूफी ने कहा था कि शिक्षा मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने उच्च शिक्षा आयोग यानी एचईसी से विश्वविद्यालयों में जारी होली प्रतिबंध की सूचना को वापस लेने को कहा है.

सलमान सूफी ने राणा तनवीर से की बात

पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार अधिसूचना के बारे मीडिया में चल रही खबर के बाद सलमान सूफी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि राणा तनवीर साहब से बात हुई है. उन्होंने धार्मिक त्योहारों को हतोत्साहित करने वाले मामले को संज्ञान में लिया. इसको जल्द वापस लेने के लिए कहा गया है.

देश के इस्लामी पहचान के खिलाफ- HEC

बता दें कि गुरुवार को ऐसी खबर सामने आई थी कि उच्च शिक्षा आयोग की निदेशक शाइस्ता सोहेल ने विश्वविद्यालयों और प्रमुख संस्थानों के प्रमुखों को एक अधिसूचना जारी की थी. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान के विश्वविद्याल में होली का जश्न चिंता पैदा करता है, जो कि बहुत नुकसानदेह है. होली का असर देश की छवि पड़ पड़ता है. ऐसी गतिविधियां पाकिस्तान के सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं और देश के इस्लामी पहचान के खिलाफ है.

पाक में होली का वीडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली मनाने की वीडियो सामने आई थी. यहां पर 8 मार्च के दिन होली खेली गई थी और बाद में ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गईं. इस वीडियो में विश्वविद्यालय में छात्र एक-दूसरे के उपर रंग उड़ाते और तेज आवाज के गानों पर नाचते हुए दिख रहे थे.

Advertisement