Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NCP अध्यक्ष शरद पवार ने मणिपुर को लेकर सरकार को घेरा, कहा- आंतरिक स्थिति पर ध्यान दे पीएम

NCP अध्यक्ष शरद पवार ने मणिपुर को लेकर सरकार को घेरा, कहा- आंतरिक स्थिति पर ध्यान दे पीएम

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फैले हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि, ‘मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण है. कई सारे रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर का कहना है कि, हमने देश के कई सीमावर्ती इलाकों की रक्षा की है लेकिन […]

Advertisement
NCP अध्यक्ष शरद पवार ने मणिपुर को लेकर सरकार को घेरा, कहा- आंतरिक स्थिति पर ध्यान दे पीएम
  • June 21, 2023 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फैले हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि, ‘मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण है. कई सारे रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर का कहना है कि, हमने देश के कई सीमावर्ती इलाकों की रक्षा की है लेकिन हमको लगता है कि हम भारत के नागरिक नहीं है.’

महाराष्ट्र राज्य सरकार को भी घेरा

एनसीपी नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन सरकार को घेरा है, उन्होंने कहा कि, ‘ कानून व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन यहां पर ये देखने को मिल रहा है कि सत्ताधारी पार्टी दो समुदायों में अशांति पैदा करने की कोशिश में लगी है. हाल ही में महाराष्ट्र में करीब 6 स्थानों पर सांप्रदायिक झड़प देखने को मिली है, ये एक शांतिपूर्ण राज्य है.

सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ट नेता सोनिया गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के माध्यम से संदेश जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि, ‘ मणिपुर की हिंसा ने वहां के लोगों का जीवन तबाह कर दिया है, वहीं हजारों लोगों को उजाड़ दिया है. मणिपुर हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा में एक गहरा घाव छोड़ा है. ‘

मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना

सोनिया गांधी ने वीडियो के माध्यम से आगे कहा कि, ‘ 50 दिनों से हमने मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी को देखा है. हिंसा ने हजारों लोगों के जीवन को तहस-नहस कर दिया और कई लोगों के घरों के उजाड़ दिया है. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूं. शांतिपूर्ण तरीके से भाई-बहन की तरह एक साथ रहने वाले लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ देखना काफी शोक भरा है.

Advertisement