कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हिंसा पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश सामने आया. हाईकोर्ट ने चुनाव से जुड़े एक केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही चुनाव को लेकर हो रही हिंसा पर नाराजगी जताते हुए ममता बनर्जी सरकार को जमकर फटकारा है. कलकत्ता हाईकोर्ट […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हिंसा पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश सामने आया. हाईकोर्ट ने चुनाव से जुड़े एक केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही चुनाव को लेकर हो रही हिंसा पर नाराजगी जताते हुए ममता बनर्जी सरकार को जमकर फटकारा है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसी हिंसा राज्य के लिए बेहद शर्म की बात है. पश्चिम बंगाल में इतनी अव्यवस्था क्यों है? राज्य चुनाव आयोग इसे रोकने के लिए क्या कर रहा है.
बता दें कि, पश्चिम बंगाल की विपक्षी पार्टियों ने पंचायत चुनाव को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सीपीआई (एम) ने इस याचिका में कहा था कि पंचायत चुनाव के कुछ उम्मीदवारों के नाम प्रत्याशियों की सूची से गायब हो गए हैं. इस मामले पर आज कलकत्ता उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई. इस दौरान जस्टिस अमृता सिन्हा ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए. इसके साथ ही कहा कि अगर ऐसा ही रक्तपात चलता रहा तो पंचायत चुनाव पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए.
उधर, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद को चिट्ठी लिखकर कहा है कि आपको हमारे लोकतंत्र के खातिर, हमारे संवैधानिक अधिकारों को बचाने के लिए इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. अधीर रंजन ने चिट्ठी में प्रदेश में जारी हिंसा का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है.
पश्चिम बंगाल : पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान TMC और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत