बीकानेर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब और राजस्थान की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच राजस्थान के बीकानेर में स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा […]
बीकानेर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब और राजस्थान की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच राजस्थान के बीकानेर में स्थित भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा है. बीएसएफ ने 20-21 जून की दरमियानी रात घड़साना में इस ड्रोन को पकड़ा है. ड्रोन के साथ 2 किलो वजनी नशीले पदार्थ के दो पैकेट भी बरामद किए गए हैं.
On the intervening night of 20-21 Jun 2023, alert troops of BSF Bikaner deployed along Indo-Pak IB in Gharsana recovered a drone originating from the Pakistan side. Two packets weighing nearly 2 kg of suspected narcotics were also recovered from the site: BSF Rajasthan pic.twitter.com/6tcjtE8Bh2
— ANI (@ANI) June 21, 2023
गौरतलब है कि, इससे पहले 5 जून को बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से बीएसएफ ने 3 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद किया था. सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर जिस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था, वह नशे की खेप पंजाब पहुंचाने आया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जैसे ही ड्रोन भारत में आया बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे मार गिराया. गौरतलब है कि मई महीने में सुरक्षाबलों ने 5 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.