Advertisement

Bengal: मुर्शिदाबाद में बीडीओ कार्यालय के बाहर अधीर रंजन का धरना जारी, चुनाव लड़ने की उठाई मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर लगातार हिंसा जारी है. यहां पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन यहां पर प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहे हैं. अधीर रंजन मुर्शिदाबाद के बीडीओ कार्यालय के बाहर पिछले 18 घंटे से धरना दे रहे हैं और वो […]

Advertisement
Bengal: मुर्शिदाबाद में बीडीओ कार्यालय के बाहर अधीर रंजन का धरना जारी, चुनाव लड़ने की उठाई मांग
  • June 21, 2023 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर लगातार हिंसा जारी है. यहां पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन यहां पर प्रशासन के खिलाफ धरना दे रहे हैं. अधीर रंजन मुर्शिदाबाद के बीडीओ कार्यालय के बाहर पिछले 18 घंटे से धरना दे रहे हैं और वो चुनाव लड़ने की मांग उठा रहे हैं.

हमारी मांग जायज- कांग्रेस नेता

बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन का बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना जारी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘ धरना देते हुए 18 घंटे बीत चुके हैं और हमारी जायज मांग है कि हमें चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाए, लेकिन सत्तारुण पार्टी ( तृणमूल कांग्रेस पार्टी ) पार्टी ये मानने के लिए तैयार नहीं है. ‘

हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

अधीर रंजन ने आगे कहा कि, ‘ अभी तक राज्य सरकार की तरफ से कोई वार्ता नहीं हुई है. इसको लेकर कोई संदेश भी नहीं मिला है. हम सभी लोग कल रात से सिर्फ एक ही गुहार लगा रहे हैं कि हमारे बात पर ध्यान दें. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. हमने अदालत का दरवाजा खटखटाया है, यहां से हमें कोई राय मिलने की उम्मीद है. जब तक ऐसा नहीं होता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा ‘

8 को पंचायत चुनाव, 11 को नतीजे

बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने है और इसके नतीजे 11 जुलाई को सामने आएंगे. इस चुनाव को लेकर राज्य में कई दिनों से हिंसा भड़क रही है. इसी बीच बीजेपी ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. बीजेपी ने ममता पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है.

Advertisement