Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु: जमानत पर छूटते ही स्टालिन सरकार पर भड़के एसजी सूर्या, कहा- राजनीति से प्रेरित थी गिरफ्तारी

तमिलनाडु: जमानत पर छूटते ही स्टालिन सरकार पर भड़के एसजी सूर्या, कहा- राजनीति से प्रेरित थी गिरफ्तारी

चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या को कल मदुरै जिला अदालत से जमानत मिल गई. उन्हें 16 जून को ट्वीट मामले में गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर छूटते ही एसजी सूर्या ने एमके स्टालिन सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मेरी गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित थी. […]

Advertisement
(एसजी सूर्या-एमके स्टालिन)
  • June 21, 2023 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या को कल मदुरै जिला अदालत से जमानत मिल गई. उन्हें 16 जून को ट्वीट मामले में गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर छूटते ही एसजी सूर्या ने एमके स्टालिन सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मेरी गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित थी. अदालत ने इस मामले को कूड़े में फेंक दिया.

राज्य पुलिस ने लगाए ओछे आरोप

एसजी सूर्या ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि तमिलनाडु पुलिस इतनी अक्षम है कि उसने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए उसे अदालत में साबित नहीं कर पाई. सूर्या ने कहा कि स्टालिन की पुलिस द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को अदालत ने एक झटके में खारिज कर दिया.

कल मदुरै अदालत ने दी जमानत

तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या को मंगलवार (20 जून) को मदुरै जिला अदालत ने जमानत दे दी. 16 जून को उन्हें मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन पर किए उनके हालिया ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. सूर्या की गिरफ्तारी के बाद भारी सियासी हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए सीएम स्टालिन पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये कहा

सूर्या की गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सीएम एमके स्टालिन पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम स्टालिन राज्य में जंगल राज ला रहे हैं. अन्नामलाई ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है. सूर्या की एकमात्र गलती यह है कि उन्होंने डीएमके के सहयोगियों के घृणित दोहरे मानदंडों को उजागर किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आगे लिखते हैं कि इन गिरफ्तारियों से हम रूकने वाले नहीं हैं. हम डीएमके सरकार के काले कारनामों की सच्चाई को उजागर करते रहेंगे.

तमिलनाडु: BJP सचिव एसजी सूर्या को मिली जमानत, 16 जून को ट्वीट मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Advertisement