Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • WB: चुनाव में हिंसा को लेकर अधीर रंजन ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा- लोकतंत्र बचाने के लिए तुरंत करें हस्तक्षेप

WB: चुनाव में हिंसा को लेकर अधीर रंजन ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा- लोकतंत्र बचाने के लिए तुरंत करें हस्तक्षेप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा जारी है. पंचायत चुनाव से पहले पूरे राज्य में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और विपक्षी बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबरें आ रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद […]

Advertisement
WB: चुनाव में हिंसा को लेकर अधीर रंजन ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा- लोकतंत्र बचाने के लिए तुरंत करें हस्तक्षेप
  • June 21, 2023 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा जारी है. पंचायत चुनाव से पहले पूरे राज्य में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और विपक्षी बीजेपी, कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबरें आ रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में कांग्रेस नेता कहा है कि प्रदेश में लोकतंत्र बचाने के लिए राज्यपाल को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए.

अधीर रंजन ने चिट्ठी में क्या लिखा है?

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने राज्यपाल सीवी आनंद को लिखी चिट्ठी में कहा है कि आपको हमारे लोकतंत्र के खातिर, हमारे संवैधानिक अधिकारों को बचाने के लिए इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. अधीर रंजन ने चिट्ठी में प्रदेश में जारी हिंसा का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है.

BDO कार्यालय के बाहर दिया धरना

बता दें कि, इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद में बरन्या बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस उम्मीदवार के साथ बीडीओ कार्यालय के बाहर तृणमूल कांग्रेस पार्टी के गुंडों ने मारपीट की. इसके साथ ही उन्होंने बीडीओ पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया था.

8 जुलाई को मतदान, 11 को नतीजे

  • पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो गई जो 15 जून तक चली. पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा जो केवल एक ही चरण में होगा. इसके बाद राज्य में नतीजे 11 जुलाई को आएंगे.
  • दरअसल, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की सीटें बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आती हैं. इन सभी सीटों पर 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा. आइए जानते हैं कहां कितनी सीटें हैं.
  • ग्राम पंचायत – 62 हजार 404 सीटें
    पंचायत समिति – 9 हजार 498 सीटें
    जिला परिषद- 928 सीटें
Advertisement