Advertisement
  • होम
  • top news
  • PM Modi US Visit: अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने पीएम मोदी के संसद संबोधन का किया बहिष्कार, कही ये बात

PM Modi US Visit: अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने पीएम मोदी के संसद संबोधन का किया बहिष्कार, कही ये बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. 22 जून यानी कल पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अमेरिकी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद इल्हान अब्दुल्लाही ने पीएम मोदी के संबोधन […]

Advertisement
PM Modi US Visit: अमेरिकी सांसद इल्हान उमर ने पीएम मोदी के संसद संबोधन का किया बहिष्कार, कही ये बात
  • June 21, 2023 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. 22 जून यानी कल पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अमेरिकी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद इल्हान अब्दुल्लाही ने पीएम मोदी के संबोधन का बहिष्कार किया है. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन करने वाला नेता बताया है.

हिंदू राष्ट्रवादियों को गले लगाया है

इल्हान अब्दुल्लाही ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है. उनकी सरकार ने हिंसक राष्ट्रवादियों को गले लगाया है. मोदी सरकार भारत में पत्रकारों और मानवाधिकार की पैरवी करने वाले लोगों को निशाना बना रही है. इसी वजह से मैं पीएम मोदी के भाषण में शामिल नहीं होऊंगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात भी कही

इसके साथ ही इल्हान अब्दुल्लाही ने मोदी सरकार को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के दमन और हिंसा के रिकॉर्ड पर चर्चा करने के लिए मानवाधिकार समूहों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी. इल्हान साल 2019 से मिनसोटा के 5वें कांग्रेस जिले के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रही हैं. उनका जन्म अफ्रीकी देश सोमालिया में हुआ था. वे एक शरणार्थी हैं.

अमेरिकी संसद संबोधित करेंगे मोदी

बता दें कि, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने जा रहे हैं. इससे पहले जून 2016 में उन्होंने पहली बार अमेरिका की संसद को संबोधित किया था. पीएम मोदी दो बार अमेरिका की संसद को संबोधित करने वाले दुनिया के चौथे नेता होंगे.

पीएम मोदी का कार्यक्रम पूरा जानिए

  • 22 जून को पीएम मोदी वाशिंगटन जाएंगे. यहां पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इस दौरान 7 हजार से अधिक लोगों यहां पर मौजूद हो सकते हैं. वॉशिंगटन में मोदी और बाइडेन के बीच उच्चस्तरीय वार्तालाप चलेगा. इस द्विपक्षीय बैठकों के खिलाफ तकनीक और कुछ अन्य महत्वपूर्ण समझौते पर बात की जाएगी.
  • 22 जून की रात को मोदी के सम्मान में जो बाइडेन राजकीय रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. इसमें 100 से अधिक मेहमान शिरकत करेंगे, जिसमें कांग्रेस सदस्य, कई राजनयिक और मशहूर हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. पीएम अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित भी करेंगे.
  • 23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आयोजित दोपहर के भोजन में शामिल होंगे. इसकी मेजबानी अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंथनी ब्लिकंन करेंगी. भोजन के बाद मोदी गैर-लाभकारी संस्था, यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण देंगे.
Advertisement