नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. 22 जून यानी कल पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अमेरिकी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद इल्हान अब्दुल्लाही ने पीएम मोदी के संबोधन […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त चार दिन के अमेरिकी दौरे पर हैं. 22 जून यानी कल पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अमेरिकी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है. अमेरिकी कांग्रेस की महिला सांसद इल्हान अब्दुल्लाही ने पीएम मोदी के संबोधन का बहिष्कार किया है. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री को धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन करने वाला नेता बताया है.
इल्हान अब्दुल्लाही ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया है. उनकी सरकार ने हिंसक राष्ट्रवादियों को गले लगाया है. मोदी सरकार भारत में पत्रकारों और मानवाधिकार की पैरवी करने वाले लोगों को निशाना बना रही है. इसी वजह से मैं पीएम मोदी के भाषण में शामिल नहीं होऊंगी.
Prime Minister Modi’s government has repressed religious minorities, emboldened violent Hindu nationalist groups, and targeted journalists/human rights advocates with impunity.
I will NOT be attending Modi’s speech.
— Ilhan Omar (@IlhanMN) June 20, 2023
इसके साथ ही इल्हान अब्दुल्लाही ने मोदी सरकार को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के दमन और हिंसा के रिकॉर्ड पर चर्चा करने के लिए मानवाधिकार समूहों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी. इल्हान साल 2019 से मिनसोटा के 5वें कांग्रेस जिले के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रही हैं. उनका जन्म अफ्रीकी देश सोमालिया में हुआ था. वे एक शरणार्थी हैं.
I WILL be holding a briefing with human rights groups to discuss Modi’s record of repression and violence.
— Ilhan Omar (@IlhanMN) June 20, 2023
बता दें कि, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने जा रहे हैं. इससे पहले जून 2016 में उन्होंने पहली बार अमेरिका की संसद को संबोधित किया था. पीएम मोदी दो बार अमेरिका की संसद को संबोधित करने वाले दुनिया के चौथे नेता होंगे.