Advertisement

Gujarat: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा गुजरते वक्त एक इमारत की बालकनी गिरी, 8 घायल

गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक इमारत की बालकनी गिर गई है. ये बालकनी तब गिरी है, जब यहां से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुजर रही थी. ये मकान दो मंजिला था, जिसकी बालकनी गिरी है. बालकनी गिरने से 8 लोग घायल हो गए हैं. घालयों को अस्पताल भर्ती कराया बता दें कि बालकनी […]

Advertisement
Gujarat: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा गुजरते वक्त एक इमारत की बालकनी गिरी, 8 घायल
  • June 20, 2023 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर। गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक इमारत की बालकनी गिर गई है. ये बालकनी तब गिरी है, जब यहां से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुजर रही थी. ये मकान दो मंजिला था, जिसकी बालकनी गिरी है. बालकनी गिरने से 8 लोग घायल हो गए हैं.

घालयों को अस्पताल भर्ती कराया

बता दें कि बालकनी में कई लोग यात्रा को देखने के लिए खड़े थे. इसी दौरान ओवरलोडिंग की वजह से ये बालकनी टूट गई। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement