Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Heat Wave: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, कहा- ऐसी तैयारी की जाएगी कि हीट स्ट्रोक से किसी की नहीं होगी मौत

Heat Wave: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, कहा- ऐसी तैयारी की जाएगी कि हीट स्ट्रोक से किसी की नहीं होगी मौत

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. यूपी में इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बैठक की है. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि हीट स्ट्रोक की ऐसी तैयारी की जाएगी कि इससे किसी की मौत […]

Advertisement
Heat Wave: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, कहा- ऐसी तैयारी की जाएगी कि हीट स्ट्रोक से किसी की नहीं होगी मौत
  • June 20, 2023 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. यूपी में इसका सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बैठक की है. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि हीट स्ट्रोक की ऐसी तैयारी की जाएगी कि इससे किसी की मौत नहीं होगी.

केंद्र राज्य में भेजेगी डिजास्टर मैनेजमेंट

उत्तर भारत के कई इलाकों में हीट वेव अपना कहर बरपा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने एक बैठक की है, इस बैठक में उन्होंने कहा कि, ‘ देश के कई राज्यों से हीटवेव की खबर सामने आई है. यहां पर केंद्र सरकार की तरफ से फौरन डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भेजी जाएगी और ये टीम राज्य सरकार को सहयोग करेगी. ‘

बिहार और झारखंड के लिए प्रशासन सतर्क

इसके अलावा उन्होंने बताया है कि, ‘ बिहार और झारखंड में आने वाले समय में हीट वेव के और ज्यादा भयावह होने की संभावना है. इसको देखते हुए यहां पर ऐसी तैयारी की जाएगी कि हीट वेव से किसी की मौत नहीं होने वाली है.’

बलिया में 4 दिनों में कुल 57 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले बलिया में गर्मी का सितम लगातार जारी है. यहां पर भीषण गर्मी से लोगों की मौत हो रही है. पिछले 4 दिनों के दौरान बलिया में कुल 57 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इसके बावजूद बलिया के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लू की वजह से सिर्फ 2 लोगों की मौत हुई है.

बदले गए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

बता दें कि लगातार मौत के आंकड़ों के बढ़ने के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है कि और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक को बदल दिया है. इस पद पर डॉक्टर दिवाकर सिंह कार्यरत थे, जिनको बदल दिया गया है.

Advertisement