Elon Musk, Inkhabar। पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए है। इस दौरान पीएम मोदी अपने दौरे में दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। एलन मस्क के साथ होने वाली मुलाकात में पीएम मोदी मस्क को भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने के लिए निमंत्रण […]
Elon Musk, Inkhabar। पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए है। इस दौरान पीएम मोदी अपने दौरे में दुनिया के सबसे अमीर शख्स में शामिल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। एलन मस्क के साथ होने वाली मुलाकात में पीएम मोदी मस्क को भारत में टेस्ला की फैक्ट्री लगाने के लिए निमंत्रण दे सकते है। बता दें एलन मस्क उन 24 लोगों में शामिल हैं, जिनसे पीएम मोदी मुलाकात करेंगे। अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी से मिलने वाले लोगों में इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट और वैज्ञानिक जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान करीब 24 लोगों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान बातचीत करने का एजेंडा क्या होगा अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। एलन मस्क भारत में अपनी टेस्ला कार को लाने के संकेत पहले ही एक इंटरव्यू में दे चुके हैं। लेकिन इसको लेकर भारत में स्थितियां अभी तक अनुकूल नहीं बन पाई है। भारत ने पिछले साल कारों पर लगने वाले इंपोर्ट टैक्स को कम करने के टेस्ला के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था।
इससे पहले एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में मस्क ने भारत में फैक्ट्री लगाने की बात कही थी। मस्क ने कहा था कि हमारी कंपनी इस साल के अंत तक एक नए कारखाने के लिए जगह का चयन कर सकती है। ये पूछे जाने पर कि क्या नई फैक्ट्री स्थापित करने के लिए भारत एक दिलचस्प जगह है। इस पर मस्क ने कहा कि बिल्कुल भारत सही जगह है।
बता दें, लंबे समय से मस्क भारत में आयात शुल्क को कम करने की मांग कर रहे है। एलन मस्क चाहते हैं कि भारत सरकार टेस्ला की कारों पर आयात शुल्क को कम करे, जिससे वो विदेशों में बनी टेस्ला की कारों को आसानी से भारतीय बाजारों में बेच सके। लेकिन भारत सरकार इस बात को लेकर बिल्कुल तैयार नहीं है। फिलहाल पीएम मोदी और मस्क के बीच होने वाली मुलाकात से इस समस्या का हल भी जल्दी हो सकता है।