Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: मोतिहारी में पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या, 26 हजार से अधिक रुपए लूटे

बिहार: मोतिहारी में पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या, 26 हजार से अधिक रुपए लूटे

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे से पहले बाइक सवार 2 बदमाश नेशनल हाइवे पर सरोतर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. सड़क […]

Advertisement
Bihar News
  • June 20, 2023 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के मोतिहारी जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे से पहले बाइक सवार 2 बदमाश नेशनल हाइवे पर सरोतर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बदमाशों ने अपने चेहरे को कपड़े से बांध कर पैदल ही पंप पर पहुंचे और पंप कर्मी से 26 हजार से अधिक रूपए लूट लिए. इस बात को लेकर विरोध किया तो बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को गोली मार दी और बदमाश वहां से फरार हो गए।

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर डुमरियाघाट थाना पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से दुर्गा पटेल को उपचार के लिए मोतिहारी सदर हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने क्या कहा?

इस संबंध में डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे से पहले अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. रात में पेट्रोल पंप पर 26 हजार से अधित रुपए की बिक्री हुई थी और बदमाश द्वारा लूटपाट किए जाने पर विरोध किया तो पेट्रोल पंप के कर्मी दुर्गा पटेल को गोली मारकर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांत की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement