झारखंड: सिमडेगा में आसमानी कहर से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

रांची: झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड में बीते सोमवार रात बारिश के दौरान हुए वज्रपात में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात भारी बारिश के दौरान कृष्णा मुंडा नामक व्यक्ति के घर पर […]

Advertisement
झारखंड: सिमडेगा में आसमानी कहर से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

Deonandan Mandal

  • June 20, 2023 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रांची: झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड में बीते सोमवार रात बारिश के दौरान हुए वज्रपात में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात भारी बारिश के दौरान कृष्णा मुंडा नामक व्यक्ति के घर पर वज्रपात हुआ है और इसके चपेट में आने से कृष्णा मुंडा नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी कलावती मुंडा, पुत्र रोशन मुंडा और रितिक मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा मुंडा और उनके परिवार के लोग तेज बारिश के दौरान अपने घर में बैठे हुए थे और इसी वक्त वज्रपात होने से कृष्णा मुंडा की मौत हो गई. वहीं वज्रपात की चपेट में आने से उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है. वहीं वज्रपात की दूसरी घटना डूमरडीह में होने की वजह से विष्णु केवट नाम की व्यक्ति की मौत हो गई.

ऐसी घटनाएं होती रहती है झारखंड में

आपके बता दें कि झारखंड में वज्रपात की ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. वहीं सोमवार के दिन वज्रपात की घटना राज्य के अलग-अलग जिलों में घटी. जिसमें कुल चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसमें तीन लोग गुमला के रहने वाले थे जबकि एक खूंटी के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement