ग्रीन टी और सेब है सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद

लंदन. एक नए शोध में ग्रीन टी और सेब में एक गुण मिला है, जिससे हृदयरोग और कैंसर का खतरा कम होने में मदद मिलती है. ग्रीन टी और सेब में मौजूद पोलीफेनॉल्स शरीर में मौजूद एक अणु (मॉलीक्यूल) को अवरुद्ध कर देता है. 

Advertisement
ग्रीन टी और सेब है सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद

Admin

  • April 14, 2015 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

लंदन. एक नए शोध में ग्रीन टी और सेब में एक गुण मिला है, जिससे हृदयरोग और कैंसर का खतरा कम होने में मदद मिलती है. ग्रीन टी और सेब में मौजूद पोलीफेनॉल्स शरीर में मौजूद एक अणु (मॉलीक्यूल) को अवरुद्ध कर देता है. इस अणु से ही शरीर में एथेरोस्लेरोसिस बढ़ता है. एथेरोस्लेरोसिस से ही आगे चलकर हृदयरोग, स्ट्रोक और मृत्यु का कारण बन सकता है.

ब्रिटेन में इंस्टीट्यट ऑफ फूड रिसर्च (आईएफआर) के शोधकर्ता पॉल क्रून ने कहा, ‘इन आंकड़ों से एक स्पष्ट तंत्र का पता चलता है, जो भोजन में बायोएक्टिव यौगिकों को लाभकारी प्रभावों के साथ जोड़ता है. शरीर में मौजूद मॉलीक्यूल एसक्यूलर एंडोथीलाइल ग्रोथ फैक्टर (वीईजीएफ) अस्वस्थ कोशिका में रक्त वाहिनियों के निर्माण के मुख्य प्रवाहक हैं. इस प्रक्रिया को एन्जियोजेनेसिस कहा जाता है. एन्जियोजेनेसिस के जरिए ही कैंसर और एंथेरोस्लेरोटिक का खतरा बढ़ता है.’

इस शोध के दौरान शोधकर्ताओं को यह पता चला कि ग्रीन टी में मौजूद एपीगलोकैटचीन गैलेट (ईजीसीजी) और सेब में मौजूद प्रोसाइनिडिन से वीईजीएफ के कामकाज को अवरुद्ध कर देता है. यह शोध ‘मॉलीक्यूलर न्यूट्रीशन एंड फूड रिसर्च’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

IANS

 

Tags

Advertisement