Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP : गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते सीएम योगी ने की हाईलेवल बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

UP : गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते सीएम योगी ने की हाईलेवल बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी से बलिया में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है इसी के देखते सीएम योगी ने आज हाईलेवल बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों के सख्त निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को […]

Advertisement
UP : गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते सीएम योगी ने की हाईलेवल बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
  • June 19, 2023 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस समय गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी से बलिया में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है इसी के देखते सीएम योगी ने आज हाईलेवल बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों के सख्त निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को जागरूक किया जाए और हीट वेव से बचने को उपाय बताया जाए. ये भी कहा कि कहीं भी पीने की पानी की कमी न हो और अस्पतालों में सुविधा बढ़ाई जाए.

उत्तर भारत में गर्मी से लोग बेहाल

इस समय पूरे उत्तर भारत में हीट वेव का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में बिपरजॉय तूफान की वजह से कहीं-कहीं बारिश हुई है लेकिन यूपी और बिहार के लोग गर्मी से परेशान है. गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि पिछले 10 दिनों से गर्मी से 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

सूबे के मुखिया योगि आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि कहीं पर किसी चीज की कमी न हो. हर जगह पर पानी और बिजली की व्यवस्था हो. आगे कहा कि आयुक्त कार्यलय स्तर पर हर दिन मौसम पुर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए. वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी चारे और पानी की समुचित व्यवस्था की जाए.

बलिया में 54 लोगों की मौत

लू के कारण 54 लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. एक साथ 54 लोगों की मौत के बाद जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिवाकर सिंह को आजमगढ़ ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें, ये सभी मौतें बलिया में हुई हैं जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लिया. पाठक ने कहा है कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है जहां निदेशक स्तर के दो डॉक्टरों को मौके पर भेज दिया गया है. दोनों डॉक्टरों को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं. दूसरी ओर लापरवाही पर बयानबाजी करने को लेकर CHC अधीक्षक को हटाया गया है.

मुफ्त ड्रिंक के चक्कर में पकड़ी गई 8 करोड़ लूटने वाली डाकू हसीना

Advertisement