Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Adipurush Box Office: कमाई पर पड़ने लगा विवादों का असर, घट गया तीसरे दिन का बिज़नेस

Adipurush Box Office: कमाई पर पड़ने लगा विवादों का असर, घट गया तीसरे दिन का बिज़नेस

नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की चर्चा है जहां रामायण आधारित इस फिल्म का इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था. हालांकि फिल्म ने कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है जहां फिल्म के डायलॉग्स से लेकर वेशभूषा और किरदारों की प्रस्तुति तक पर सवाल उठाए […]

Advertisement
Adipurush Box Office: कमाई पर पड़ने लगा विवादों का असर, घट गया तीसरे दिन का बिज़नेस
  • June 19, 2023 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इन दिनों हर तरफ ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की चर्चा है जहां रामायण आधारित इस फिल्म का इंतज़ार काफी समय से किया जा रहा था. हालांकि फिल्म ने कई लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है जहां फिल्म के डायलॉग्स से लेकर वेशभूषा और किरदारों की प्रस्तुति तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं. फिल्म को काफी ट्रोलिंग और विरोध का सामना करना पड़ रहा है जहां देश के कई हिस्सों में रामायण आधारित फिल्म को बैन करने की मांग उठाई जा रही है. इन सब बवाल का असर अब फिल्म की कमाई पर भी दिखने लगा है जहां तीसरे दिन फिल्म के बिज़नेस में गिरावट देखने को मिली है.

पहले वीकेंड पर फेल

गौरतलब है कि शुक्रवार को फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 100 करोड़ से ज्यादा कमाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. आदिपुरुष भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई थी. लेकिन दुसरे ही दिन फिल्म का कलेक्शन घट गया और 65 करोड़ का ही बिज़नेस हुआ जो तीसरे दिन एक बार फिर गिर गया है.

बस इतनी ही हुई कमाई

रविवार होने के बाद भी फिल्म ने रिलीज़ के तीसरे दिन कुछ ख़ास कमाई नहीं की है. तीसरे दिन आदिपुरुष ने 69.1 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है. हालांकि शनिवार के मुकाबले ये कमाई ज्यादा है लेकिन आदिपुरुष जैसी बड़ी फिल्मों के लिहाज से ये बिज़नेस कम है. प्रभास की फिल्मों से जिस तरह की उम्मीद की जाती है ये उस तरह से खरी नहीं उतरी है. 600 करोड़ के बजट वाली आदिपुरुष के लिए उसका पहला वीकेंड कुछ ख़ास नहीं बीता है.

 

वर्ल्ड वाइड बनाया रिकॉर्ड

कभी डायलॉग तो कभी वेशभूषा पर बवाल मचाने वाली फिल्म ने पहले ही दिन यानी रिलीज़ डे पर 140 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि ये कलेक्शन दूसरे दिन यानी 17 जून को थोड़ा कम हुआ. बता दें, वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया है. भारत में फिल्म ने पहले ही दिन 95 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसमें सभी भाषाओं में भी इस फिल्म का अच्छा बिज़नेस देखने को मिला. इसी कड़ी में आदिपुरुष ने तमिल में 70 लाख, तेलुगू में 58.5 करोड़, हिंदी वर्जन ने 35 करोड़ और मलयालम में 40 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

Advertisement