Advertisement

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर

नई दिल्ली: सोमवार को गाजियाबाद से भीषण हादसे की खबर आई है जहां यह हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 4 बजे हुआ है. जानकारी के अनुसार एक कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है जिसमें चार लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चार में से तीन लोगों की […]

Advertisement
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 1 की हालत गंभीर
  • June 19, 2023 7:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: सोमवार को गाजियाबाद से भीषण हादसे की खबर आई है जहां यह हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 4 बजे हुआ है. जानकारी के अनुसार एक कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है जिसमें चार लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चार में से तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल है.

इलाज के दौरान तीन की मौत

दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पाया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन चार में से तीन को नहीं बचाया जा सका. अन्य की हालात नाज़ुक है जिसे दिल्ली के AIIMS में रेफर किया गया है.

पुलिस को मिलीं शराब की बोलते

गाजियाबाद के DCP आरके कुशवाहा ने इस भीषण सड़क दुर्घटना पर कहा कि पुलिस को गाड़ी में शराब की बोतलें मिली हैं. घायल शख्स ने भी शराब पी रखी है. शुरुआती जांच में पुलिस को यह पता चला है कि कैंटर को टक्कर मारने के बाद गाड़ी की डिवाइडर से भिड़ंत हो गई थी जिसके बाद चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

नशे में था ड्राइवर

जानकारी के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी जो आगे जाकर एक ट्रक में भिड़ गई. मृतकों की पहचान निकिता (26 वर्ष), रिया (25 वर्ष) और तेजस्वी (22 वर्ष) के रूप में हुई है जो दिल्ली के रहने वाले हैं. इस दौरान ड्राइवर युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. शुरूआती जांच में सामने आया है कि 25 वर्षीय चिराग जो दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहा था शराब के नशे में था. गाड़ी से शराब की बोतलें और चिप्स आदि बरामद किए गए हैं.

Advertisement