Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, इस मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा

राजस्थान: बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, इस मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में शराब पीने के बाद एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम एक व्यक्ति का शव मिला है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच […]

Advertisement
राजस्थान: बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, इस मामूली बात को लेकर हुआ था झगड़ा
  • June 18, 2023 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में शराब पीने के बाद एक बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में बीते शनिवार की शाम एक व्यक्ति का शव मिला है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू किया तो पता चला कि मृतक पाली जिले का रहने वाला बेगाराम है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शनिवार सुबह उसके बेटे मुकेश के साथ उनकी पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद हो गया था. वहीं मामला शांत होने के बाद मुकेश की मां वहां से चली गई लेकिन जब वह वापस घर पहुंची तो उसका पति जमीन पर पड़ा था. इस बात की जानकारी उसने तुरंत पुलिस को दी।

बीते शनिवार को हुआ था झगड़ा

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. इस संबंध में आनासागर चौकी प्रभारी बलदेव राम ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की तो मृतक की पत्नी ने बताया कि अपने बेटे के साथ पति का बीते शनिवार के दिन झगड़ा हुआ था, हो सकता है कि उसी ने हत्या की हो।

पुलिस ने आरोपी मुकेश को किया अरेस्ट

वहीं पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आज मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement