Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आंध्र प्रदेश: पूर्वी गोदावरी जिले में कार और मालवाहक वाहन के बीच हुई टक्कर, चार की मौत

आंध्र प्रदेश: पूर्वी गोदावरी जिले में कार और मालवाहक वाहन के बीच हुई टक्कर, चार की मौत

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मदिकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार यानी आज मालवाहक वाहन और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मालवाहक वाहन में यात्रा कर रहे तीन […]

Advertisement
आंध्र प्रदेश: पूर्वी गोदावरी जिले में कार और मालवाहक वाहन के बीच हुई टक्कर, चार की मौत
  • June 17, 2023 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मदिकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार यानी आज मालवाहक वाहन और एक कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मालवाहक वाहन में यात्रा कर रहे तीन लोग और कार चालक की मौत हुई है. पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब 4 बजे यह हादसा हुआ है।

सुबह 4 बजे हुआ यह हादसा

सर्कल इंस्पेक्टर रजनी कुमार ने इस घटना के बारे में बताया कि आज सुबह करीब चार बजे एक कार सीधा मालवाहक वाहन में जा टकराई और इस हादसे में कार चालक सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के लिए सभी शवों को मंडपेटा इलाके के हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। वहीं छह लोगों को राजमुंदरी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सर्किल इंस्पेक्टर रजनी ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इससे पहले भी हुआ हादसा

इससे पहले 11 जून को पुत्तूर से तिरुपति जा रही एक दूध की वैन ने अंजेरम्मा मंदिर की ओर जा रहे एक टेंपो को टक्कर मार दी थी जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और 9 घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रेवंत और गिरजम्मा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement