Nehru Museum, Inkhabar। नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (Nehru Museum) का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइडी कर दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक के बाद नाम बदलने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा नए नाम की प्लेट भी संग्रहालय में लगा दी गई है। […]
Nehru Museum, Inkhabar। नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (Nehru Museum) का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइडी कर दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष बैठक के बाद नाम बदलने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा नए नाम की प्लेट भी संग्रहालय में लगा दी गई है।
#WATCH | Delhi: Nehru Memorial Museum and Library Society renamed as Prime Ministers’ Museum and Library Society pic.twitter.com/JfFCNX8XBm
— ANI (@ANI) June 17, 2023
गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई, जिसमें नेहरु मेमोरियल (Nehru Museum) का नाम बदलने के फैसले पर मुहर लगाई गई थी। बता दें, नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री है। वहीं राजनाथ सिंह इसके उपाध्यक्ष है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, जी किशन रेड्डी समेत 29 लोग इस सोसायटी के सदस्य हैं।
केंद्र सरकार द्वारा नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलने के फैसले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने म्यूजिम के नाम बदलने पर मोदी सरकार की आलोचना की है। इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा, 59 वर्ष से अधिक समय के लिए नेहरु मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय बौद्धिक पुस्कतों का घर रहा है। अब इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइटी कहा जाएगा। पीएम मोदी भारत की विरासत को नष्ट करना चाहते है।
वहीं केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर संजय राउत ने कहा कि, पंडित नेहरू ने देश को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उन्होंने आजादी की लड़ाई में भी योगदान दिया था। देश में कई प्रधानमंत्री हुए और सभी ने देश के लिए काम किया है। लेकिन संग्रहालय का नाम बदलने की जरूरत नहीं थी। नेहरू के नाम से ही संग्रहालय चल सकता था। उसी में आप बढ़ा स्थान सभी को दे सकते थे। पंडित नेहरू से नफरत के कारण ये किया गया है
#WATCH | I agree that the contribution of other PMs should be shown. A section can be made where contributions of other PMs can be displayed but there is no need to change the name of the museum: Uddhav Thackeray faction leader and MP Sanjay Raut, on renaming of Nehru Memorial… pic.twitter.com/8X2GbSFqYU
— ANI (@ANI) June 17, 2023