Advertisement

Adipurush Controversy: जानकी भारत की बेटी है… एक डायलॉग से भड़का नेपाल, आदिपुरुष पर लगाया बैन

नई दिल्ली: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष आज सिनेमाघरों में प्रवेश कर चुकी है. फिल्म रिलीज़ होते ही कई विवादों में पड़ गई है. सोशल मीडिया पर फ़िल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ना केवल भारत में बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी इस फिल्म को लेकर बवाल मचा […]

Advertisement
Adipurush Controversy: जानकी भारत की बेटी है… एक डायलॉग से भड़का नेपाल, आदिपुरुष पर लगाया बैन
  • June 16, 2023 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष आज सिनेमाघरों में प्रवेश कर चुकी है. फिल्म रिलीज़ होते ही कई विवादों में पड़ गई है. सोशल मीडिया पर फ़िल्म को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ना केवल भारत में बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है. फिल्म के एक डायलॉग को लेकर इसे काठमांडू में रिलीज़ करने से बैन कर दिया गया है. इस फिल्म को लेकर शहर के मेयर ने बाकायदा एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा है.

 

नेपाल में भी बैन

बता दें, फिल्म को नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी बैन कर दिया गया है. पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रदर्शन अब काठमांडू के सिनेमाघरों में नहीं किया जाएगा. शहर के मेयर ने फिल्म के निर्माताओं पर माँ सीता के जन्मस्थान को गलत बताने का आरोप लगाया है. काठमांडू के मेयर ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘जानकी भारत की बेटी है यह लाइन दिखाई गई है. ये लाइन ना केवल नेपाल बल्कि भारत में भी हटा दी जाती तब तक इस फिल्म को काठमांडू में चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

 

हाईकोर्ट में याचिका दायर

दरअसल फिल्म पर प्रतिबंध की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है. सेंसर बोर्ड की ओर से दिए जाने वाले सर्टिफिकेट को भी ना देने का आदेश जारी करने की मांग की गई है. यह याचिका हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में भगवान राम द्वारा ही रामायण का मजाक उड़ाया जा रहा है. फिल्म पर संस्कृति के साथ मजाक बनाने का भी आरोप है.

आलोचना करने पर युवक की पिटाई

हैदराबाद में आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद जब पत्रकार दर्शकों से फिल्म का रिव्यु लेने पहुंचे तो इस दौरान एक युवक ने फिल्म की आलोचना कर दी. प्रभास और आदिपुरुष के प्रशंसकों को ये बात पसंद नहीं आई और गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक को मीडिया कर्मी और कुछ लोगों की भीड़ घेरे खड़ी है. इस बीच युवक फिल्म की आलोचना कर रहा है जिसके बाद मौके पर खड़े कुछ लोगों से उसकी बहसबाजी हो जाती है. बहस इतनी बढ़ जाती है जिसके बाद आस-पास के लोग युवक पर हाथ उठा देते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-

बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ

Advertisement