नई दिल्ली. देश में असहनशीलता बढ़ने का आरोप लगाकर पुरस्कार लौटाने वाले फ़िल्मकारों और साहित्यकारों के खिलाफ आज अभिनेता अनुपम खेर दिल्ली में मार्च निकालेंगे. इस मार्च में खेर के साथ अन्य कलाकार, लेखक और चित्रकार भी शामिल होंगे.
अनुपम खेर ने कल ट्विटर पर बताया कि भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर ‘मार्च फॉर इंडिया’ का स्थान इंडिया गेट से बदलकर जनपथ स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय कर दिया गया है. कालाकारों का जुलूस वहां से राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करेगा. इससे पहले खेर ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक श्रोता बनकर करोड़ों भारतीयों के विचार सुनने का अनुरोध किया. अभिनेता ने कहा कि वह सहिष्णुता पर चर्चा के लिए राष्ट्रपति भवन तक एक मार्च का नेतृत्व करेंगे.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. हमें पूरी दुनिया में करोड़ों भारतीयों के विचारों को साझा करने के लिए कल का समय दे दीजिए.’