Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएगा भारत का ये मैच विनर खिलाड़ी, सभी हैरान

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशि का फाइनल मुकाबला हार गई है. अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही अगले टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मैचों को खेलना शुरु करना है. भारतीय क्रिकेट टीम 12 जून से वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. यहां पर टीम को टी-20, वनडे और […]

Advertisement
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएगा भारत का ये मैच विनर खिलाड़ी, सभी हैरान
  • June 16, 2023 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशि का फाइनल मुकाबला हार गई है. अब टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही अगले टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मैचों को खेलना शुरु करना है. भारतीय क्रिकेट टीम 12 जून से वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है. यहां पर टीम को टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. लेकिन अब इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल ये प्लेयर वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेगा.

ऐसा भारत का वेस्टइंडीज दौरा

बता दें कि भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबला खेलना है. ये दौरा पूरे 1 महीने का होगा. पहला मुकाबला 12 जुलाई और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज दौरे के लिए अभी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल एक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएगा.

टेस्ट मैच के लिए शमी को आराम

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भारी वर्क लोड और टीम मैनेजमेंट के कारण उनको आराम दिया गया है. फाइनल में मोहम्मद शमी ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी और टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 5 विकटे चटकाए थे.

मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए कई मौकों पर बहुत ही शानदार स्पैल डालकर टीम को जीत दिलाई है. उन्होंने अब तक कुल 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शमी ने 229 विकेट लिए हैं. अगर शमी के टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 56 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement