गुजरात के बाद अब राजस्थान में तबाही मचाएगा ‘बिपरजॉय’, इन 4 राज्यों पर भी मंडराया खतरा

गांधीनगर/नई दिल्ली। चक्रवात तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ तट से टकराया. तट से टकराने के बाद राज्य के कई जिलों में 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. तूफान की वजह से राज्य में 500 से अधिक पेड़ उखड़ गए. कई बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसकी वजह से करीब […]

Advertisement
गुजरात के बाद अब राजस्थान में तबाही मचाएगा ‘बिपरजॉय’, इन 4 राज्यों पर भी मंडराया खतरा

Vaibhav Mishra

  • June 16, 2023 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर/नई दिल्ली। चक्रवात तूफान बिपरजॉय गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ तट से टकराया. तट से टकराने के बाद राज्य के कई जिलों में 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. तूफान की वजह से राज्य में 500 से अधिक पेड़ उखड़ गए. कई बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसकी वजह से करीब 900 गांवों में बिजली गुल हो गई है. फिलहाल कच्छ, मांडवी और सौराष्ट्र के ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात तूफान राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. राजस्थान में 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

अगले 4 दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान के वजह से गुजरात और राजस्थान में आज और कल भारी बारिश होगी. इसके साथ ही अगले चार दिनों तक हरियाणा, पंजाब, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होने की संभावना है. उधर, बिपरजॉय तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में 16 जून यानी आज भी तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश जारी रहेगी.

गुजरात में बिपरजॉय ने दिखाया ‘रौद्र रूप’

15 जून की शाम गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ तट से टकराने के बाद बिपरजॉय तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. जखाई और मांडवी कस्बों में कई पेड़ और बिजली के खंभे तूफान की वजह से उखड़ गए, साथ ही कई घरों को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल मौके पर गुजरात पुलिस, राष्ट्रीय आपदा बल और सेना के दर राहत-बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. उखड़े पेड़ों और बिजलों के खंभों को हटाने का कार्य जारी है. भारतीय मौसम विभाग की अहमदबाद इकाई के निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि शुक्रवार यानी आज चक्रवात तूफान की तीव्रता कम जरूर होगी, लेकिन तेज हवाएं चलती रहेंगी.

Cyclone Biparjoy: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ समुद्र से जमीन की ओर बढ़ा, गुजरात में भारी बरसात, 22 घायल

Advertisement