पटना: पटना में G-20 समूह की बैठक 22 और 23 जून को होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक के लिए सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र का चयन किया गया है। कला संस्कृति और युवा विभाग इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। बिहारी व्यंजन की पूरी व्यवस्था इस बैठक में हिस्सा लेने के […]
पटना: पटना में G-20 समूह की बैठक 22 और 23 जून को होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक के लिए सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र का चयन किया गया है। कला संस्कृति और युवा विभाग इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए डेढ़ दर्जन से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बता दें कि इसका नोडल पदाधिकारी आईएएस वंदना प्रेयसी को बनाया गया है। इसको लेकर वंदना प्रेयसीका कहना है कि G-20 की बैठक शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के लिए रहने घूमने और खाने के लिए बिहारी व्यंजन की पूरी व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिनिधियों को नालंदा के खंडहर के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा और बिहार म्यूजियम भी दिखाया जाएगा। इसको लेकर बिहार और बिहार के लोग बेहद उत्साहित है।
दरअसल कला संस्कृति विभाग के सचिव वंदना प्रियसी ने बताया कि प्रतिनिधियों को पटना के साथ बोधगया, राजगीर और वैशाली कई जगहों के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत करने की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि पारंपरिक तरीके से प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा। बता दें कि G-20 समूह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है।