Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Wrestlers Protest: पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस वापस लेगी FIR

Wrestlers Protest: पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस वापस लेगी FIR

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. कई पहलवान लगातार धरना दे रहे थे. अब धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है. पहलवानों के पक्ष में एक फैसला सामने आया है. दरअसल प्रदर्शन कर रहे […]

Advertisement
Wrestlers Protest: पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस वापस लेगी FIR
  • June 15, 2023 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. कई पहलवान लगातार धरना दे रहे थे. अब धरना प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है. पहलवानों के पक्ष में एक फैसला सामने आया है. दरअसल प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ दर्ज केस को दिल्ली पुलिस अब वापस लेगी.

पुलिस ने पटियाला हाउस में फाइल की चार्जशीट

नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में आज दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी. 550 पेज की इस कैंसिलेशन रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दी है. इस बीच विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी को घेरा

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने बेशर्मी की हद तक जाकर पॉक्सो एक्ट में बृजभूषण को क्लीन चिट दी है. पॉक्सो के केस में तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया जाता है, लेकिन यहां क्लीन चिट दे दी गई. श्रीनेत ने आगे कहा कि बीजेपी सांसद को बचाने के लिए पूरा तंत्र लग गया है.

28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज

बता दें कि, बीते 21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस में यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. इसी मामले में 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने दो केस दर्ज किए थे. पहला केस 6 बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज हुआ था. वहीं दूसरा केस 1 नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था.

Advertisement