Advertisement

17 साल पुराने राखी सावंत किस मामले में Mika Singh को राहत, खारिज हुई FIR

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी रहत मिली है. ये राहत साल 2006 के राखी सावंत किसिंग केस में मिली है. याद हो साल 2006 में मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को बुलाया था. इस दौरान मीका सिंह ने राखी सावंत को […]

Advertisement
17 साल पुराने राखी सावंत किस मामले में Mika Singh को राहत, खारिज हुई FIR
  • June 15, 2023 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी रहत मिली है. ये राहत साल 2006 के राखी सावंत किसिंग केस में मिली है. याद हो साल 2006 में मीका सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को बुलाया था. इस दौरान मीका सिंह ने राखी सावंत को जबरन किस की थी. अब 17 साल पुराने मामले में मीका सिंह को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राखी सावंत किस कंट्रोवर्सी मामले में मिका सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर खारिज कर दी गई है.

 

बर्थडे पार्टी से जुड़ा है विवाद

हाई कोर्ट ने इस मामले को ये कहकर खारिज कर दिया है कि मीका सिंह और राखी सावंत ने इस पूरे मामले को सद्भावपूर्ण तरीके से खुद ही हल कर लिया है. बता दिए, 11 जून 2006 को मीका सिंह के जन्मदिन पर ये पूरा मामला सामने आया था. पार्टी के दौरान मीडिया के सामने मीका सिंह ने जबरन एक्ट्रेस को किस कर लिया था. मीका सिंह पर राखी को जबरन किस करने के लिए मुंबई के ओशिवारा थाने में धारा 323 और 354 के तहत शिकायत दर्ज़ की गई थी.

 

कोर्ट ने दिया ये तर्क

 

कुछ महीने पहले मीका सिंह ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था. मीका सिंह ने हाई कोर्ट के सामने ये अपील की थी कि उनके खिलाफ जो चार्जशीट दायर की गई है उसे ख़ारिज कर दिया जाए. गुरुवार को कोर्ट ने मीका सिंह को राहत देते हुए FIR ख़ारिज कर दी है. बता दें, मीका सिंह का नाम फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स में लिया जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने गाए हैं और अपनी आवाज़ दी है. हालांकि उनका करियर कई कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़ा भी हुआ है. दूसरी ओर राखी सावंत की बात करें तो उनका करियर भी कई विवादों में रहा जिसमें से मीका सिंह किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी सबसे बड़ी रही थी. आज तक अभिनेत्री और मीका सिंह के बीच इस बात से तल्खी देखने को मिलती है.

Cyclone Biparjoy :गुजरात तट पर पहुंचा बिपरजॉय तूफान, हवा की रफ्तार 125 किमी. प्रति घंटा

 

Advertisement