लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के धनावल गांव में फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 लोगों की स्थिति गंभीर है. चारों लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम धनावल गांव पहुंची है। […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के धनावल गांव में फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 लोगों की स्थिति गंभीर है. चारों लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज के मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम धनावल गांव पहुंची है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हलिया विकास खंड के मड़वा धनावल गांव का रहने वाले दयाशंकर के 26 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र और परिवार के लोगों ने बीते बुधवार की सुबह करीब 11 बजे से पहले रोटी, दाल, चावल खाकर आम का रस पिया था. कुछ ही समय के बाद इन लोगों को पेट दर्द और उल्टी-दस्त होने लगा। इसके बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. बृहस्पतिवार यानी आज धर्मेंद्र की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की पत्नी समेत परिवार के 5 सदस्यों का इलाज चल रहा है. धर्मेंद्र की एक बेटी है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डा.अभिषेक जायसवाल गांव पहुंचे और वहां उसे पता चला कि पीड़ित परिवार के लोग कुएं का पानी पीते हैं. चिकित्सक अभिषेक ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर कुएं में डाला गया है। इधर इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद त्वरित पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।