Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Biparjoy Update: बिपरजॉय से निपटने के लिए सरकार ने पूरी कर ली तैयारी, शाम तक टकरा सकता है तूफान

Biparjoy Update: बिपरजॉय से निपटने के लिए सरकार ने पूरी कर ली तैयारी, शाम तक टकरा सकता है तूफान

गांधीनगर। चक्रवात बिपरजॉय गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रह गया है। बता दें, शाम तक ये तूफान गुजरात के तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस वक्त बिपरजॉय तूफान जखाऊ बंदरगाह से 160 किमी, द्वारका से 190 किमी, नलिया से 190 किमी, पोरबंदर से 270 किमी और […]

Advertisement
गुजरात से इतना किलोमीटर दूर है बिपरजॉय तूफान, 74 हजार लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगह
  • June 15, 2023 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर। चक्रवात बिपरजॉय गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रह गया है। बता दें, शाम तक ये तूफान गुजरात के तटों से टकरा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस वक्त बिपरजॉय तूफान जखाऊ बंदरगाह से 160 किमी, द्वारका से 190 किमी, नलिया से 190 किमी, पोरबंदर से 270 किमी और कराची से 250 किमी दूर है। इसके साथ ही भारी बारिश और तूफान के चलते संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले 74 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

सरकार ने पूरी कर ली तैयारी

सरकार ने तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 15 टीम, SDRF की 12 टीम, राज्य सड़क एवं भवन विभाग की 115 टीम और राज्य बिजली विभाग की 397 टीम तटीय जिलों में तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अलावा, एनडीआरएफ की चार टीम और एसडीआरएफ, सेना, तटरक्षक बल तथा बीएसएफ की पांच टीम चक्रवात के बाद राहत और बचाव कार्यें के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, चक्रवात के बाद के काम जैसे बिजली आपूर्ति, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी ढांचे बहाली के लिए हमने व्यवस्था की है।

120 गांव के लोगों को किया गया स्थानांतरित

प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र के किनारे से सटे 10 किमी तक करीब 120 गांवों से लोगों को स्थानांतरित कर सुरक्षित जगह तक पहुंचा दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बिपरजॉय के जखाऊ बंदरगाह के पास बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराने की उम्मीद है, जिसमें अधिकतम हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

पीएम मोदी बनाए हुए है नजर

बता दें, तूफान को लेकर दिल्ली से लेकर गुजरात तक हलचल है। सीएम भूपेंद्र पटेल अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी और गृहमंत्री भी तूफान पर नजर बनाए हुए हैं।

बिपरजॉय तूफान के कारण कारोबार पर पड़ा बुरा असर

अनुमान है कि बिपरजॉय तूफान के कारण गुजरात में कारोबार पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। फिलहाल सभी प्रमुख बंदरगाह बंद हैं और समुद्र से तेल का व्यापार भी ठप है। माना जा रहा है अर्थव्यवस्था को करीब 2 लाख करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान जताया गया है।

Advertisement