Advertisement

Ayodhya: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष और महासचिव से मिले सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय अयोध्या (Ayodhya) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए है। यहां उन्होंने मणिराम दास जी की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा सीएम योगी ने श्री राम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात […]

Advertisement
Ayodhya: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष और महासचिव से मिले सीएम योगी
  • June 15, 2023 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय अयोध्या (Ayodhya) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए है। यहां उन्होंने मणिराम दास जी की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके अलावा सीएम योगी ने श्री राम जन्मभूमि के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की।

CM Yogi जनसभा को करेंगे संबोधित

इस दौरान केंद्र में भाजपा के 9 साल पूरे होने पर सीएम योगी आज अयोध्या में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी कि ये जनसभा भरतकुंड में होगी। इसे लेकर सारी तैयारियां भी कर ली गई है। बता दें, इस समय भाजपा केंद्र में भाजपा के 9 साल पूरे होने पर माजनसंपर्क अभियान चला रही है। क्योंकि अयोध्या का अलग चुनावी महत्व भी है। इसी को देखते हुए सीएम योगी खुद वहां पहुंचे हुए हैं।

राम की पैड़ी पहुंचे सीएम योगी

वहीं बुधवार को सीएम योगी ने देर रात जनपद में रात्रि भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर हो रहे विकास कार्यों की जानकरी ली। सीएम योगी ने गुप्तार घाट पार्क का निरीक्षण किया। इसके बाद वो राम की पैड़ी पहुंचे। वहां पर विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा पर कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए इसके अलावा सीएम योगी ने सूरजकुंड पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और लेजर शो के बारे में जानकारी ली।

Advertisement