Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेहा मर्दा ने पति संग किया अपनी लाडली का नामकरण, राजस्थानी अवतार में दिखी एक्ट्रेस

नेहा मर्दा ने पति संग किया अपनी लाडली का नामकरण, राजस्थानी अवतार में दिखी एक्ट्रेस

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस नेहा मर्दा कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. ऐसे में नेहा मर्दा अपनी बेटी के होने पर बहुत खुश हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस और उनके पति को माता पिता बनने का अवसर पूरे 10 साल बाद प्राप्त हुआ है. जिससे दोनों ही काफी खुश है. अब नेहा मर्दा ने पति […]

Advertisement
Neha Marda Baby Girl Naming Ceremony
  • June 15, 2023 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस नेहा मर्दा कुछ समय पहले ही मां बनी हैं. ऐसे में नेहा मर्दा अपनी बेटी के होने पर बहुत खुश हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस और उनके पति को माता पिता बनने का अवसर पूरे 10 साल बाद प्राप्त हुआ है. जिससे दोनों ही काफी खुश है. अब नेहा मर्दा ने पति के साथ मिलकर बेटी का नामकरण किया. इस बीच कपल ने शानदार पार्टी भी दी है.

नेहा ने आलीशान तरीके से किया बेटी का नामकरण

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने फैंस से कह रही हैं कि उन्होंने अभी अपनी बेटी का नामकरण किया है. इस लेटेस्ट वीडियो में नेहा मर्दा अपने पति आयुष्मान अग्रवाल के साथ नजर आ रही हैं. इस बीच आयुष्मान और नेहा काफी खुश दिख रहे हैं. नेहा की बेटी के नामकरण का वेन्यू भी आलीशान और कमाल की सजावट के साथ काफी चमकर रहा है. नेहा की बेटी के नामकरण फंक्शन के बाद केक कटिंग भी की गई. ऐसे में कपल परिवार के साथ मिलकर अपनी बेटी के लिए केक कटिंग करता दिख रहा है.

Neha Marda Super Happy Celebrating Her Baby Girl Naming Ceremony Husband Ayushman Became Childish In Happin | बड़े नसीब वालों के घर उतारी जाती हैं बेटियां: खुशी के मारे झूमती दिखीं नेहा

राजस्थानी अवतार में दिखी नेहा

दरअसल इस दौरान एक्ट्रेस नेहा मर्द की लाडली बेटी को हल्के गुलाबी रंग की फ्रॉक पहनें देखा गया, जिसमें वे परी जैसी लग रही है. वहीं दूसरी तरफ नेहा खुद राजस्थानी अवतार में नजर आ रही है. वहीं इस लेटेस्ट वीडियो में राजस्थानी बींदणी बनीं नेहा मर्दा हंसती मुस्कुरातीं काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं नेहा मर्दा ने अपने लुक को ज्वेलरी के साथ कम्पलीट किया.

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

Advertisement