Weather Update: यूपी-बिहार में बढ़ेगा पारा, राजधानी समेत इन हिस्सों में बरसात, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: देश भर में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं भयानक गर्मी से लोग परेशान है तो कहीं बरसात देखने को मिल रही है. देश के तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते मौसम में बड़े बदलाव आने का अनुमान लगाया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ […]

Advertisement
Weather Update: यूपी-बिहार में बढ़ेगा पारा, राजधानी समेत इन हिस्सों में बरसात, जानें मौसम का हाल

Noreen Ahmed

  • June 15, 2023 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देश भर में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कहीं भयानक गर्मी से लोग परेशान है तो कहीं बरसात देखने को मिल रही है. देश के तटीय राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते मौसम में बड़े बदलाव आने का अनुमान लगाया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ कई हिस्सों में भयानक गर्मी का प्रकोप जारी है. वहीं दूसरी तरफ केरल और आंध्र प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण कई राज्यों में बरसात हो रही है.

आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में लोगों को गर्मी से थोड़ी निजात मिल सकती है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (15 जून) को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है. वहीं हल्की बरसात की संभावना है. साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

रेड अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण तेज बरसात का ऐलान किया है. इसी कारण मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. ​इस तूफान से सबसे अधिक खतरा गुजरात को ​है. इस कारण गुजरात के कई जिलों में भी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई गांवों को खाली करवा लिया गया है. साथ ही केरल, अरुणाचल प्रदेश मेघालय, नागालैंड, मणिपुर,मिजोरम और त्रिपुरा में बरसात की आशंका जताई जा रही है.

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

यूपी के साथ बिहार, झारखंड, ओडिशा में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ओडिशा में कल बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. इतना ही नहीं दिन भर तेज गर्म हवाएं भी चलेंगी.

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

 

Advertisement