Advertisement

Team India: अर्जुन तेंदुलकर की चमकी किस्मत, BCCI ने एनसीए कैंप बुलाया

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत रातों-रात चमक गई है. बीसीसीआई ने उनको एनसीए कैंप बुलाया है. जल्द नेशनल टीम में शामिल होंगे अर्जुन अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल के 16वें सीजन में डेब्यू किया था. अब उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने राष्ट्रीय […]

Advertisement
Team India: अर्जुन तेंदुलकर की चमकी किस्मत, BCCI ने एनसीए कैंप बुलाया
  • June 14, 2023 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत रातों-रात चमक गई है. बीसीसीआई ने उनको एनसीए कैंप बुलाया है.

जल्द नेशनल टीम में शामिल होंगे अर्जुन

अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल के 16वें सीजन में डेब्यू किया था. अब उनको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए में बुलाया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अर्जुन जल्द ही भारत के नेशनल टीम में शामिल हो सकते हैं.

साल के अंत में होगा इमर्जिंग एशिया कप

बता दें कि बीसीसीआई ने अर्जुन समेत 20 खिलाड़ियों को बेंगलुरु स्थित एनसीए कैंप बुलाया है. इसमें अर्जुन का नाम भी शामिल है. एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि, ‘साल के अंत में इमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होने वाला है. इसको लेकर बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है.’

कप्तान रोहित से छिन सकती है कप्तानी

टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने सरनदीप सिंह ने कहा है कि, ‘ रोहित की कप्तानी में कुछ कमी थी, वहीं ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन का टीम में नहीं होना भी भारी पड़ा.’ सरनदीप सिंह ने आगे कहा कि, ‘ टीम को विराट कोहली की आक्रामकता की आदत है, जब भी टीम खराब प्रदर्शन करती है तो कप्तान खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाता है. लेकिन रोहित शर्मा इससे बिल्कुल अलग हैं. ‘

आईसीसी ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग

बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं. सूची में शीर्ष पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिनको 903 पॉइंट्स मिले हैं. दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ और तीसरे नेंबर पर ट्रेविस हेड ने कब्जा बनाए हुआ है. एक ही टीम के तीन खिलाड़ियों का टॉप तीन में शामिल होना, ये सयोंग 39 साल पहले देखा गया था. साल 1984 में वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (810 अंक) टॉप पर, क्लाइव लॉयड (787 अंक) दूसरे स्थान पर और लैरी गोम्स (773 अंक) तीसरे नंबर काबिज थे.

Advertisement