Advertisement

Team India: ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बनाया गजब का संयोग, 39 साल बाद हुआ ऐसा

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की है. कंगारू टीम को इस जीत का फायदा आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है. टॉप 3 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं. सूची में शीर्ष पर मार्नस […]

Advertisement
Team India:  ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बनाया गजब का संयोग, 39 साल बाद हुआ ऐसा
  • June 14, 2023 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की है. कंगारू टीम को इस जीत का फायदा आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है.

टॉप 3 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के

बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं. सूची में शीर्ष पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिनको 903 पॉइंट्स मिले हैं. दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ और तीसरे नेंबर पर ट्रेविस हेड ने कब्जा बनाए हुआ है. एक ही टीम के तीन खिलाड़ियों का टॉप तीन में शामिल होना, ये सयोंग 39 साल पहले देखा गया था. साल 1984 में वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (810 अंक) टॉप पर, क्लाइव लॉयड (787 अंक) दूसरे स्थान पर और लैरी गोम्स (773 अंक) तीसरे नंबर काबिज थे.

कई भारतीय दिग्गज फिसले

बता दें कि आईसीसी ने बुधवार यानी आज ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 37वें जबकि शार्दुल ठाकुर 94वें स्थान पर खिसक गए हैं. वहीं फाइनल नहीं खेलने की वजह से रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं.

1 भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में

नई आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. नई आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम का सिर्फ एक बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज टॉप तीन में जगह बनाए हुए हैं. स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज है.

12वें नंबर पर रोहित शर्मा

गौरतलब है कि कार एक्सीडेंट की वजह से टेस्ट के फाइनल से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रोहित 12वें और विराट 13वें स्थान पर काबिज हैं. वहीं अगर स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 9वें स्थान पर काबिज हैं. अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2022 में खेला था और बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर काबिज हैं.

Advertisement