Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के बाद रोहित शर्मा टेस्ट टीम की छोड़ सकते हैं कप्तानी ?

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से भारत हार गया है. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है. भारतीय टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है और वहां पर टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेलना है. रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल मौजूदा समय में […]

Advertisement
वेस्टइंडीज दौरे के बाद रोहित शर्मा टेस्ट टीम की छोड़ सकते हैं कप्तानी ?
  • June 14, 2023 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया से भारत हार गया है. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है. भारतीय टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करना है और वहां पर टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेलना है.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठे सवाल

मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलना है अगर भारत दोनों मैच जीत जाता है तो कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी बच सकती है. भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना है तो अभी से तैयारी शुरू करनी होगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण 2025 में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके है और लगभग 45 के औसत से 3437 रन बनाए है. जिसमें उन्होंने 9 शतक के साथ एक दोहरा शतक भी लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की कप्तानी में जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट हारी थी उसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी. रोहित शर्मा टेस्ट मैच में कप्तानी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उस समय के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से बात करने के बाद टेस्ट मैच में कप्तानी के लिए राजी हो गए.

12 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है वहीं रणजी में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है. आईपीएल केकेआर की तरफ से खेल रहे रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत को भी टीम में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.

Advertisement