Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP: लड़की ने मांगा दहेज़ तो गिरवी रखा घर… फरार हो गई लुटेरी दुल्हन

MP: लड़की ने मांगा दहेज़ तो गिरवी रखा घर… फरार हो गई लुटेरी दुल्हन

भोपाल: मध्य प्रदेश से एक लुटेरी दुल्हन की खबर सामने आई है जहां दहेज़ की मांग करने वाली लड़की शादी के दिन ही पैसे लेकर फरार हो गई. ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन का है जहां पहले तो दूल्हा पक्ष से दहेज़ की मांग की गई इसके बाद दुल्हन पैसे लेकर विवाह स्थल […]

Advertisement
MP: लड़की ने मांगा दहेज़ तो गिरवी रखा घर… फरार हो गई लुटेरी दुल्हन
  • June 13, 2023 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश से एक लुटेरी दुल्हन की खबर सामने आई है जहां दहेज़ की मांग करने वाली लड़की शादी के दिन ही पैसे लेकर फरार हो गई. ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन का है जहां पहले तो दूल्हा पक्ष से दहेज़ की मांग की गई इसके बाद दुल्हन पैसे लेकर विवाह स्थल से ही भाग गई. बाराती और दूल्हा दुल्हन का रास्ता देखते रहे और आखिर में थक हारकर FIR दर्ज़ करवाई गई. दूल्हे के पिता ने बताया है कि उन्होंने बेटे की शादी करवाने के लिए अपना मकान तक गिरवी रखवा दिया था.

कोर्ट से फरार हुई दुल्हन

जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि धार के डोल गांव के निवासी 30 वर्षीय रामेश्वर वानखेड़े की शादी खरगोन के सांगवी जलालाबाद गांव की निवासी ममता से हुई थी जिनकी उम्र 26 वर्ष थी. दूल्हा बारात लेकर सोमवार को खरगोन कोर्ट पहुंचा जहां दुल्हन के साथ एक युवक ने उससे 1 लाख 10 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद युवक ने कहा कि वह गहने और अन्य सामान खरीदने बाजार जा रहा है. दूल्हा रामेश्वर और बाराती इसके बाद घंटों इंतजार करते रहे लेकिन ना तो दुल्हन आई ना ही उसका कोई रिश्तेदार दिखाई दिया.

दलित है दूल्हा

थक हारकर दूल्हे ने इस मामले में उपसरपंच महेश पटेल और बारातियों के साथ मिलकर FIR दर्ज़ करवाई. इसके बाद पुलिस लुटेरी दुल्हन को ढूंढने जुट गई है. पीड़ित दूल्हे ने बताया कि 12 जून को उसे शादी करने के लिए कोर्ट बुलाया गया था. इसके बाद लोग खरगोन पहुंचे तो दुल्हन के साथ उसके कई रिश्तेदार आए. इसके बाद ज्वेलरी लेने के नाम पर दुल्हन और उसके साथ आए लोग पैसे लेकर वहाँ से रफू चक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पीड़ित दूल्हे ने लुटेरी दुल्हन को पैसे दिए थे. ग्राम पंचायत पंधानिया के उपसरपंच महेश पटेल ने बताया कि दूल्हा और उसका परिवार दलित परिवार से है. खरगोन में ऐसी ही लूट पहले भी हो चुकी है जहां कई दुल्हनों का गैंग चल रहा है.

Biparjoy के कारण 67 ट्रेनें हुई रद्द, बन सकता है सबसे लंबी अवधि वाला तूफान

Advertisement