Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा, इन युवाओं को मिल सकता हैं मौका

IND vs WI: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा, इन युवाओं को मिल सकता हैं मौका

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार भारत को न्यूजीलैंड से वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हो गई है. 12 जुलाई से […]

Advertisement
IND vs WI: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा, इन युवाओं को मिल सकता हैं मौका
  • June 13, 2023 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम लगातार 2 बार फाइनल में पहुंची थी और दोनों बार हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार भारत को न्यूजीलैंड से वहीं दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हो गई है. 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस सीरीज में आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

12 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है वहीं रणजी में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है. आईपीएल केकेआर की तरफ से खेल रहे रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत को भी टीम में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.

3 वनडे और 5 टी-20 भी खेला जाएगा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डेमिनिका में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. 2 टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. तीन वनडे मैच 27 जुलाई से शुरू होगी और तीसरा वनडे 1 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इसके बाद टी-20 सीरीज खेला जाएगा. पहला टी-20 मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा और 5वां टी-20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा.

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार.

बिहार: नीतीश सरकार को बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Advertisement