पटना: बिहार के हाजीपुर में बीते सोमवार को शराब कारोबारियों पर छापेमारी करने गई पुलिस को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने राइफल छीन लिया और वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है कि जब पुलिस एक शराब कारोबारी को अपने साथ हिरासत में लेकर निकली तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की दूसरी गाड़ी को घेरकर […]
पटना: बिहार के हाजीपुर में बीते सोमवार को शराब कारोबारियों पर छापेमारी करने गई पुलिस को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने राइफल छीन लिया और वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है कि जब पुलिस एक शराब कारोबारी को अपने साथ हिरासत में लेकर निकली तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की दूसरी गाड़ी को घेरकर बंधक बनाए रखा।
इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर दल-बल के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से किसी तरह राइफल को बरामद किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाजीपुर जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में बीते सोमवार को शराब की गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एलटीएफ की टीम छापेमारी करने के लिए निकली थी और इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी राम सिंह को अरेस्ट कर लिया।
शराब कारोबारी राम सिंह को अरेस्ट के बाद छापेमारी कर रही दूसरी गाड़ी को आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरकर बंधक बना लिया. इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हुई. इस दौरान एक होमगार्ड की राइफल छीनकर ग्रामीण फरार हो गए. इस बता की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए पुलिस वालों को छुड़ाया। साथ ही गायब राइफल को भी बरामद कर लिया।
इस संबंध में महुआ एसडीपीओ सुरभि सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब की छापेमारी करने के लिए स्थानीय पुलिस के एसटीएफ की टीम गई थी, जहां एक कारोबारी को अरेस्ट करने के बाद थाने ले आए और पीछे से आ रहे एक अन्य गाड़ी को ग्रामीणों ने घेरकर होमगार्ड की राइफल छीन लिया था।