रांची: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि लाठीजार्ज, पथराव साथ-साथ घरों को भी तोड़फोड़ की गई. जानकारी के अनुसार दो सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. […]
रांची: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि लाठीजार्ज, पथराव साथ-साथ घरों को भी तोड़फोड़ की गई. जानकारी के अनुसार दो सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वहीं 24 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट भी किया है. फिलहाल गांव में धारा 144 लगाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार जिले के रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में बीते रविवार को 35 वर्षीय पंकज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए बीते सोमवार को दिनभर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीण और पुलिस के आमने सामने होने पर विवाद बढ़ता गया. ग्रामीणों और पुलिस के बीच पथराव और लाठीचार्ज के अलावा घरों को भी तोड़फोड़ की गई है. वहीं पांच पुलिस कर्मी घायल होने के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. बता दें कि बेलड़ा गांव के दस किमी के दायरे में धारा 144 लगा दी गई है।
इस संबंध में हरिद्वार के एसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि पंकज की मौत से यह विवाद हुआ है. लोगों का कहना है कि पंकज की हत्या की गई है लेकिन जांच में ऐसा कुछ भी सुराग नहीं मिला है. आपको बता दें कि इस मामले में डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया है.