Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: फर्जी है सम्राट चौधरी की डी.लिट डिग्री… JDU का बड़ा आरोप, BJP ने दिया ये जवाब

Bihar: फर्जी है सम्राट चौधरी की डी.लिट डिग्री… JDU का बड़ा आरोप, BJP ने दिया ये जवाब

पटना: बिहार के भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी आए दिन अपने बयानों को लेकर छाए रहते हैं अब एक बार फिर उनकी चर्चा होने लगी है. लेकिन इस बार उनकी डिग्री पर बवाल हो रहा है जिसे लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. JDU ने आरोप लगाया है कि सम्राट की डिग्री फ़र्ज़ी है. इसके अलावा […]

Advertisement
  • June 12, 2023 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी आए दिन अपने बयानों को लेकर छाए रहते हैं अब एक बार फिर उनकी चर्चा होने लगी है. लेकिन इस बार उनकी डिग्री पर बवाल हो रहा है जिसे लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. JDU ने आरोप लगाया है कि सम्राट की डिग्री फ़र्ज़ी है. इसके अलावा JDU ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को चेतावनी भी दी है और 72 घंटों के अंदर स्पष्टीकरण देने की मांग की है. जेडीयू ने कहा है कि यदि सम्राट चौधरी इस बात को स्पष्ट नहीं कर सकते हैं तो उन्हें भारी फजीहत का सामना करना पड़ेगा.

JDU ने उठाए सवाल

प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी से कहा है कि वो यह बताए कि उन्होंने डिग्री किस नाम से हासिल की है. नीरज कुमार ने आगे कहा कि 2005 में उनका (सम्राट) नाम राकेश कुमार है फिर वह सम्राट चौधरी उर्फ़ राकेश कुमार बन गए. अब वह केवल सम्राट चौधरी हैं तो वो ये स्पष्ट करे की आखिर उन्होंने किस नाम से डिग्री ली है. जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिस कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से सम्राट चौधरी पास होने का दावा करते हैं वह अमेरिका के टॉप 5 विश्वविद्यालयों में शामिल नहीं है.

इसलिए उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने किस विश्वविद्यालय से डिग्री ली है. वह आगे सवाल करते हैं कि कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी कहा है?.

इतना ही नहीं उन्होंने सम्राट चौधरी से उनका रोल नंबर भी माँगा है. उन्होंने आगे सम्राट चौधरी की साख को लेकर भी सवाल उठाए हैं. गौरतलब है कि पहले ही नीरज कुमार विनोद तावड़े, स्मृति ईरानी और बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की डिग्री पर सवाल उठा चुके हैं.

BJP ने दिया ये जवाब

हालांकि नीरज कुमार के इन सवालों का भाजपा नेता और प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी डरी हुई है इसलिए वो लोग दाएं बाए कर रहे हैं. वह आगे कहते हैं कि मेरी डिग्री पर जो सवाल हैं सब गलत हैं. उन्होंने आगे बताया कि मैंने डिग्री से संबंधित सारी जानकारी पोस्ट की हुई है जो मुझे 2019 में ही यूनिवर्सिटी ने अवार्ड किया था. वह आगे बताते हैं कि कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने मुझे लोकसभा चुनाव के बाद डिग्री से सम्मानित किया था जिसे लेकर सारी जानकारी फेसबुक पर है.

जेपी नड्डा ने दिल्ली BJP के नए दफ्तर का किया शिलान्यास, कहा- ये कार्यालय नहीं, हमारे ‘संस्कार केंद्र’ हैं

Advertisement