Advertisement

Biparjoy Cyclone: गुजरात के प्रभावित इलाकों की 56 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली। गुरुवार को गुजरात और पाकिस्तान के समुद्री तट पर साइक्लोन बिपरजॉय नाम का चक्रवात आने वाला है. इस चक्रवात को लेकर भारत का तटीय राज्य अलर्ट मोड पर है. आज पीएम मोदी ने इस समुद्री चक्रवात को लेकर समीक्षा बैठक की. फिलहाल रेलवे की तरफ से एक जानकारी दी गई है, जिसके तहत […]

Advertisement
Biparjoy Cyclone: गुजरात के प्रभावित इलाकों की 56 ट्रेनें रद्द
  • June 12, 2023 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। गुरुवार को गुजरात और पाकिस्तान के समुद्री तट पर साइक्लोन बिपरजॉय नाम का चक्रवात आने वाला है. इस चक्रवात को लेकर भारत का तटीय राज्य अलर्ट मोड पर है. आज पीएम मोदी ने इस समुद्री चक्रवात को लेकर समीक्षा बैठक की. फिलहाल रेलवे की तरफ से एक जानकारी दी गई है, जिसके तहत गुजरात के प्रभावित होने वाले इलाकों की 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यहां पर 12 जून को 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं, वहीं इसके अलावा मंगलवार को 95 ट्रेनें कैंसल रहेंगी.

करीब 300 किलोमीटर दूर है तूफान

बता दें कि बेहद ही भीषण चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर से 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है. इसका कच्छ के साथ लगे पाकिस्तानी तट को मांडवी और कराची के बीच पार करने की बहुत ज्यादा संभावना है. आने वाले इस चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की और समुंद्र तट वाले इलाकों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है.

पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक

तूफान के बेहद गंभीर होने के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है। पीएम आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ ये बैठक करेंगे। क्योंकि गुजरात में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री भी लगातार अधिकारियों के साथ जुड़े हुए है।

बिपरजॉय तूफान ने बदला अपना रास्ता

बता दें, अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय (Biporjoy Cyclone) ने अपना रास्ता बदल लिया है। पहले इस तूफान के पाकिस्तान के तटों से टकराने की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन अब इस तूफान ने अपना रास्ता बदल लिया है। बिपरजॉय अब उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को ये तूफान गुजरात के उत्तरी तटों से टकरा सकता है।

Advertisement