Advertisement

Krishna Bhatt Wedding : शादी के बंधन में बंधी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट, मेहमान बनकर आए ये सितारें

Krishna Bhatt Wedding नई दिल्ली : विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट अपने लांग टाइम बायफ्रेंड संग शादी रचाई है. बॉलीवुड सितारों ने भी इस शादी में आकर चार चांद लगाए हैं.आमिर खान से लेकर सनी लियोन तक इस शादी में नजर आए हैं. शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही […]

Advertisement
Krishna Bhatt Wedding : शादी के बंधन में बंधी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट, मेहमान बनकर आए ये सितारें
  • June 12, 2023 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Krishna Bhatt Wedding

नई दिल्ली : विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट अपने लांग टाइम बायफ्रेंड संग शादी रचाई है. बॉलीवुड सितारों ने भी इस शादी में आकर चार चांद लगाए हैं.आमिर खान से लेकर सनी लियोन तक इस शादी में नजर आए हैं. शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है.

शादी की तस्वीरें सामने आई

विक्रम भट्ट बॉलीवुड के सबसे फेमस डायरेक्टर हैं. विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट बायफ्रेंड वेदांत संग शादी के सात फेरों के बंधन में बंध चुकी हैं.11 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने शादी के सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बॉलीवुड सितारों ने कपल की शादी में शामिल होकर इनकी खुशियों को दोगुना कर दिया है. आमिर खान से लेकर सनी लियोन तक इस शादी में नजर आए। इस दौरान कुछ तस्वीरें सामने आई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ये सितारें दिखे शादी में

इस शादी में आमिर खान के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल, कुणाल कपूर, पूजा भट्ट, संदीपा धर और अविका गौर को भी देखा गया. सनी लियोन अपने पति और बच्चों के साथ शादी में स्पॉट की गई. वहीं पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ दिखी। कपल की शादी की रस्मों की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई।

कृष्णा कर रही है डेब्यू

दरअसल डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और अदिति भट्ट की लाडली बेटी कृष्णा भट्ट खुद फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. कृष्णा भट्ट ने साल 2012 में बतौर एक असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया था और ‘हॉन्टेड 3डी’, ‘क्रिएचर 3डी’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘खामोशियां’ जैसी कई फिल्मों में काम भी किया. इतना ही नहीं कृष्णा ने ‘अंकुर अरोड़ा मर्डर केस’ और ‘हेट स्टोरी 2’ के लिए बतौर असिस्टेंट राइटर भी काम किया है.

वहीं दूसरी तरफ एक निर्देशक के तौर पर कृष्णा भट्ट की पहली फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ को महेश भट्ट, और आनंद पंडित द्वारा प्रेजेंट किया गया है. इस फिल्म की कहानी एक यंग लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. बता दें इस फिल्म में ‘बालिका वधू’ एक्ट्रेस अविका गोर, मॉडल से एक्टर बने राहुल देव, रणधीर राय, बरखा बिष्ट, दानिश पंडोर, केतकी कुलकर्णी, अमित बहल और अवतार गिल खास किरदार निभाते नजर आ रहे है.

जानें कौन हैं पति वेदांत सारदा ?

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट के दामाद और कृष्णा भट्ट के पति वेदांत सारदा एक बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक 20 करोड़ रुपये की ट्रैवल कंपनी बनाई है. इतना ही नहीं वेदांत सारदा ने 6 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट के साथ शुरुआत की और आज के समय में अपनी फील्ड में टॉप पर हैं.

यह भी पढ़े : 

जैस्मिन भसीन को बुर्का पहनना पड़ गया भारी, यूजर्स ने कहा- फ्रीजर में मिलोगी…

Mangal Dhillon Passed Away : अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Advertisement