बिहार: दामाद की मौत की खबर सुनकर सदमे में सास की भी गई जान

पटना: बिहार के नवादा जिले में सड़क दुर्घटना में दामाद की मौत की खबर सुनकर सदमे में सास भी दुनियां छोड़कर चली गई. बताया जा रहा है कि बीते रविवार को नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के बकसोती बाजार के निकट बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. हादसे में साले के बेटे-बेटी की […]

Advertisement
बिहार: दामाद की मौत की खबर सुनकर सदमे में सास की भी गई जान

Deonandan Mandal

  • June 12, 2023 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बिहार के नवादा जिले में सड़क दुर्घटना में दामाद की मौत की खबर सुनकर सदमे में सास भी दुनियां छोड़कर चली गई. बताया जा रहा है कि बीते रविवार को नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के बकसोती बाजार के निकट बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. हादसे में साले के बेटे-बेटी की शादी में शामिल होने आए दामाद की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के हेमजा चक के रहने वाले 50 वर्षीय मिठू राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मिठू राम का ससुराल कादिरगंज थाना क्षेत्र के पहरैठा गांव में है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइक सवार अवनैया की तरफ जा रहे थे और इसी दौरान एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव के साथ तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान पहुंचे और अंत्येष्टि के तहत परिजनों को तीन हजार रुपए नगद दिए, साथ ही आपदा के तहत 4 लाख रुपए दिलाने का भरोसा दिया है।

बताया जा रहा है कि साले के बेटे-बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मिठू राम जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया. इस बात की जानकारी जैसे ही ससुराल पहुंची तो मिठू राम की 70 वर्षीया सास कौशल्या देवी की ह्रदयघात से सोमवार यानी आज मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मिठू राम के ससुराल में बीते रविवार को साले के बेटे-बेटी की शादी थी।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement