हिमाचल प्रदेश में गरजे जेपी नड्डा, कहा- कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार है कांग्रेस

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार है. वो किसी भी दल के साथ […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश में गरजे जेपी नड्डा, कहा- कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार है कांग्रेस

Vaibhav Mishra

  • June 12, 2023 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी कुर्सी के लिए कुछ भी करने को तैयार है. वो किसी भी दल के साथ समझौता करने के लिए तैयार है. लेकिन भाजपा ऐसी नहीं है. बीजेपी देश की एकलौती ऐसी पार्टी है जो विचारों पर चलती है.

वैचारिक रूप से शून्य हो गए हैं विपक्षी दल

नड्डा ने कहा कि आज देश की सभी विपक्षी पार्टियां वैचारिक रूप से शून्य हो गई हैं. अब कांग्रेस और सीपीएम भी हाथ मिलाकर चुनाव में उतरते हैं. इन पार्टियों के विचार कहां चले गए? भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी इन विपक्षी पार्टियों जैसी बिल्कुल नहीं है. भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो विचारों पर चलती है. हमने अगर 1952 में एक देश-एक संविधान की बात कही थी तो 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाकर ऐसा करके दिखा भी दिया.

PM मोदी ने राजनीति की संस्कृति को बदला

बता दें कि, इससे पहले जेपी नड्डा ने बीते शुक्रवार को दिल्ली में नए प्रदेश कार्यालय के भूमि पूजन के अवसर पर कहा था कि ये हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं होते हैं, ये हमारे संस्कार केंद्र होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ सरकार के काम करने का तरीका नहीं बल्कि राजनीति की संस्कृति को भी बदल दिया है. अब हम वोट बैंक की राजनीति से रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर आ गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से काफी अलग है. सारी पार्टियां विचार से शून्य की ओर जा रही हैं, वहीं हमारी पार्टी अपने विचारों पर दृढ़ता के साथ खड़ी है.

जेपी नड्डा ने दिल्ली BJP के नए दफ्तर का किया शिलान्यास, कहा- ये कार्यालय नहीं, हमारे ‘संस्कार केंद्र’ हैं

Advertisement